नाहन: सिरमौर जिला में आज पंचायती चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में 84 पंचायतों में मतदान होगा. मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जोकि शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम चरण के लिए इन 84 पंचायतों में 494 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी. इससे पहले जिला में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 87 और दूसरे चरण में 88 पंचायतों में मतदान हो चुका है. यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने दी.
उन्होंने बताया कि चुनाव के अंतिम चरण को भी शांतिपूर्वक निपटाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. एक और जहां मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं जिला के संवेदनशील ओर अतिसंवेदनशील बूथों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.
आज इन 84 पंचायतों में होगी वोटिंग
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में आज 21 जनवरी को जिले के 6 विकास खंडों की 84 पंचायतों में वोटिंग होगी. इसके तहत विकास खंड पांवटा साहिब की 26 पंचायतों में धौलाकुआं, ठोंठा जाखल, ब्यास, बहराल, कंडेला अदवाड़, कमरउ, कांडो च्योग, कांटी मश्वा, कोडगा, मानपुर देवड़ा, मालगी, मेलियों, मिश्रवाला, शिवपुर, निहालगढ़, भरली आगरो, भनेत हल्द्वाड़ी, पल्होड़ी, शावगा, दुगाना, फूलपुर, फतेहपुर, नवादा, अमरकोट, टौंरू डांडा आंज व गोजर अडायन शामिल है.
विकास खण्ड राजगढ़ की 11 पंचायतें
इसके अलावा विकास खण्ड राजगढ़ की 11 पंचायतों में कोटी पधोग, कोटला बांगी, थैना बसोतरी, शिलांजी, टिक्कर, हाब्बन, भुईरा, दाहन, चंदोल, नईनेटी, नेहरपाब में भी इसी दिन वोटिंग होगी.वहीं पच्छाद की 11 पंचायतों बजगा, कथाड़, सिरमौरी मंदिर, डिंगर किन्नर, डिलमन, सादनाघाट, सुरला जनोट, दीद घलूत, दाडो देवरिया, चमेंजी, जयहर शामिल है.
संगड़ाह विकास खंड की 14 पंचायतें
उधर संगड़ाह विकास खंड की 14 पंचायतों में भी मतदान आयोजित होगा, जिसमें खाला क्यार, खूड द्राबिल, ब्योग टटवा, माइना घडे़ल, दिवड़ी खडाह, रणफुआ, रेडली, रजाना, सताहन, देवा मानल, देवना, चाड़ना, गवाही, लाना पालन शामिल है. इसके अतिरिक्त विकास खंड शिलाई की 11 पंचायतों में बकरास, बाम्बल, बांदली, मानल, बिंडला दिगवा, मिल्लाह, शिरी क्यारी, रास्त, नैनीधार, लोजा मानल, लानी बोराड़ शामिल है. वहीं, नाहन विकास खंड की 11 पंचायतों में बनेठी, कमलाड़, थाना कसोगा, पंजाहल, पनार, सतीवाला, सैन की सेर, सलानी कटोला, देवनी, नाहन व आम्बवाला-सैनवाला शामिल है.