नाहन: रिटायर्ड मेजर दीपक धवन के वायरल वीडियो के मामले में सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मेजर की पत्नी व सास ने मीडिया के सामने आकर चौंकने वाले खुलासे किए. रिटायर्ड मेजर के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से मेजर धवन के मामले में अहम बात यह है कि दंपत्ति एक ही घर में रह रहे हैं, मगर आपसी मनमुटाव जग जाहिर हो चुका है.
सोमवार को वायरल वीडियो के मामले में मेजर धवन की पत्नी शैली धवन भी मीडिया से रूबरू हुए. शैली ने इस बात को कबूल किया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने ही अपनी चाबी का इस्तेमाल करते हुए लॉकर से गोल्ड निकालने के बाद बैंक में सुरक्षित रखा है. सवाल इस बात पर उठाया कि वो एक संपन्न किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. मायके में कोई कमी नहीं है. वहीं, से हरेक फसल ससुराल में पहुंचती रही. उसे पति के घर से चोरी करने की क्या नौबत आ सकती थी. एक सवाल के जवाब में शैली का कहना था कि बड़ा बेटा पांचवी कक्षा में पढ़ता है, जबकि छोटा पहली कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा है.
शैली ने सवाल किया कि वो 12 साल से दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव झेलती रही, लेकिन अब जाकर अपनी बात कहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. शैली ने पति पर जिम के उपकरण बेचने का भी आरोप लगाया. उन्हों ने कहा कि उनका पति गैर कृषक है, लिहाजा जिम की बिल्डिंग को नहीं बेच पाया. एक अन्य सवाल के जवाब में शैली का यह भी कहना था कि जब मामला अदालत में हैं, तो इस तरह के वीडियो को वायरल करने का क्या औचित्य था.
मेजर की पत्नी का यह भी आरोप है कि पोस्ट ऑफिस से भी उसके जाली हस्ताक्षर से पैसे निकाल लिए गए थे. शैली ने पति के चरित्र को लेकर भी संगीन आरोप लगाए हैं. पत्रकारवार्ता के दौरान मेजर की सास शकुंतला चौहान भी सामने आई. उन्होंने दामाद की और से उनके पति स्व. रमेश चौहान पर झूठे आरोप लगाए जाने पर खासा रोष प्रकट किया. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 20 अगस्त 2008 को हुई थी. परिवार को इस बात का पता भी बाद में चला कि वो तलाकशुदा है. उन्होंने कहा कि मेजर ने सोशल मीडिया में झूठा वीडियो पोस्ट किया है.
बता दें कि रिटायर्ड मेजर दीपक धवन के पास सिरमौर के अलावा सोलन के उपनिदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मेजर ने सोलन में ही वायरल वीडियो को बनाया था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मेजर दीपक धवन वीडियो में रो-रो कर अपनी बात कहते सामने आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर संगीन आरोप लगाए थे. यहां तक कहा था कि पत्नी अपनी मायके के प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है.
रोते-रोते दीपक धवन ने अपने दिवंगत माता-पिता की सौगंध खाते हुए कहा था कि उन पर दहेज मांगने व प्रताड़ना के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. ससुराल पक्ष पर क्रिमिनल केस तक दर्ज होने की बात कह डाली थी. मेजर ने यह भी कहा था कि एजेंसियां बगैर जांच के ही कार्रवाई शुरू कर देती हैं. पत्नी एक चम्मच भी स्त्रीधन के रूप में मायके से नहीं लाई थी. मेजर ने यहां तक कह डाला था कि वो प्रताड़ना की वजह से फांसी लगाने तक विवश हो गए थे.
ये भी पढ़ें- हर बात को रस्म ना बनाएं, जब मन करेगा कांगड़ा आऊंगा और यहां का विकास करूंगा - CM जयराम