ETV Bharat / state

धारा-118 का उल्लंघन: उद्योग लगाने के नाम पर एंठी जमीन, विजिलेंस जांच शुरू

सिरमौर के कालाअंब में जमीन की खरीद मामले में धारा 118 के उल्लंघन की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है. कालाअंब में एक औद्योगिक इकाई ने साल 1998-99 में 37.86 बीघा जमीन स्थानीय लोगों से खरीदी थी, लेकिन इस जमीन पर उद्योग न लगाकर बाद में इस जमीन को बेच दिया.

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:50 AM IST

investigation started  Section 118 in kala amb
कालाअंब में धारा 118 के उल्लंघन का मामला

नाहनः जिला सिरमौर के कालाअंब में जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर धारा 118 के उल्लंघन की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक औद्योगिक इकाई ने साल 1998-99 में 37.86 बीघा जमीन स्थानीय लोगों से खरीदी थी, लेकिन इस जमीन पर उद्योग न लगाकर बाद में इस जमीन को मोटे दामों पर बेच दिया गया.

जानकारी के अनुसार जमीन के पूर्व मालिक फकीरचंद का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने जमीन खरीदते समय स्थानीय लोगों से रोजगार देने के वायदे किए थे. रोजगार देना तो दूर कंपनी संचालक जमीन पर उद्योग तक नहीं लगा पाया. फर्म की मंशा कभी भी किसी तरह का कोई उद्योग लगाने की नहीं थी.

फकीरचंद ने बतया कि 2008 तक कंपनी संचालकों ने उद्योग लगाने के नाम पर एक भी ईंट तक नहीं रखी और बाद में इसी जमीन को उद्योग संचालकों ने ऊंचे दामों पर बेच दिया. उद्योग संचालकों ने वर्ष 1998 से 2008 तक उक्त भूमि पर कोई भी उद्योग नहीं लगाया. नियमानुसार उद्योग न लगाने की एवज में धारा 118 के तहत ये भूमि सरकार में निहित होनी चाहिए थी.

जमीन के पूर्व मालिक का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने भूमि की खरीद और बाद में बेचने का काम बड़े ही शातिराना अंदाज से किया गया है. हालही में इस मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई थी. लिहाजा, अब विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस तरणजीत सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

नाहनः जिला सिरमौर के कालाअंब में जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर धारा 118 के उल्लंघन की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक औद्योगिक इकाई ने साल 1998-99 में 37.86 बीघा जमीन स्थानीय लोगों से खरीदी थी, लेकिन इस जमीन पर उद्योग न लगाकर बाद में इस जमीन को मोटे दामों पर बेच दिया गया.

जानकारी के अनुसार जमीन के पूर्व मालिक फकीरचंद का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने जमीन खरीदते समय स्थानीय लोगों से रोजगार देने के वायदे किए थे. रोजगार देना तो दूर कंपनी संचालक जमीन पर उद्योग तक नहीं लगा पाया. फर्म की मंशा कभी भी किसी तरह का कोई उद्योग लगाने की नहीं थी.

फकीरचंद ने बतया कि 2008 तक कंपनी संचालकों ने उद्योग लगाने के नाम पर एक भी ईंट तक नहीं रखी और बाद में इसी जमीन को उद्योग संचालकों ने ऊंचे दामों पर बेच दिया. उद्योग संचालकों ने वर्ष 1998 से 2008 तक उक्त भूमि पर कोई भी उद्योग नहीं लगाया. नियमानुसार उद्योग न लगाने की एवज में धारा 118 के तहत ये भूमि सरकार में निहित होनी चाहिए थी.

जमीन के पूर्व मालिक का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने भूमि की खरीद और बाद में बेचने का काम बड़े ही शातिराना अंदाज से किया गया है. हालही में इस मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई थी. लिहाजा, अब विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस तरणजीत सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

Intro: -कालाअंब में उद्योग लगाने को खरीदी थी जमीन पर नहीं लगाया उद्योग
नाहन। कालाअंब में जमीन की खरीद मामले में धारा 118 के उल्लंघन की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक औद्योगिक इकाई ने साल 1998-99 में 37.86 बीघा ज़मीन स्थानीय लोगों से खरीदी थी, लेकिन इस जमीन पर उद्योग न लगाकर बाद में इस जमीन को बेच दिया। Body:जमीन के पूर्व मालिक फकीरचंद का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने जमीन खरीदते समय स्थानीय लोगों से रोजगार देने के वायदे किए थे। रोजगार देना तो दूर कंपनी संचालक जमीन पर उद्योग तक नहीं लगा पाया। उद्योग लगाने वाली फर्म की मंशा किसी भी तरह का उद्योग लगाने की नहीं थी। 2008 तक कंपनी संचालकों ने उद्योग लगाने के नाम पर एक भी ईंट तक नहीं रखी और बाद में इसी जमीन को उद्योग संचालकों ने ऊंचे दामों पर बेच दिया। उद्योग संचालकों ने वर्ष 1998 से 2008 तक उक्त भूमि पर कोई भी उद्योग नहीं लगाया। उद्योग न लगाने की एवज में धारा 118 के तहत ये भूमि सरकार में निहित होनी चाहिए थी। जमीन के पूर्व मालिक का आरोप है कि उद्योग संचालकों ने भूमि की खरीद और बाद में बेचने का काम बड़े ही शातिराना अंदाज से किया। हाल ही में इस मामले की शिकायत विजिलेंस से की गई थी। लिहाजा, अब विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी विजिलेंस तरणजीत सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.