पांवटा साहिब: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त के मौके पर तिंरगा ना फहराने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. रविवार की देर रात सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हिमाचल से सटे उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के बार्डर पर बने बैरियर का डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया.
इन नाकों से प्रदेश में एंट्री कर रहे छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पूछताछ के बाद ही इन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जा रही है. निरीक्षण के लिए नाके पर पहुंचे डीएसपी ने वहां तैनात पुलिस जवानों को उचित दिशा निर्देश दिए.
आपको बता दें कि पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है. यहीं से अन्य राज्यों के हजारों लोग हिमाचल में प्रवेश करते हैं. 15 अगस्त और सीएम की मिली धमकी के बाद पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस बल बढ़ा दिया है और प्रत्येक वाहन और राहगीर जो हिमाचल प्रदेश में प्रवेश हो रहा है कि चेकिंग की जा रही है.
वहीं, इस बारे में डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जो धमकी मिली है, उसी के मद्देनजर राज्य की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बिना चेकिंग के प्रदेश में किसी भी एंट्री नहीं दी जा रही है.
सीएम जयराम ठाकुर को धमकी मिलने के बाद धमकी मिलने के बाद राज्यपाल, सीएम, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, इस मामले की जांच सीआईडी की साइबर सेल को दी गई है. वहीं, अब साइबर सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: चमन कपूर का शक्ति प्रदर्शन शुरू, बीजेपी से टिकट के मजबूत दावेदार