ETV Bharat / state

नाहन में 3 जोन में बांटे गए सब्जी-फल विक्रेता, शहरवासी यहां कर सकेंगे खरीदारी

नाहन के चौगान मैदान में सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शहर के दो ओर अन्य हिस्सों में सब्जी-फल बेचने की अनुमति प्रदान की है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 18, 2021, 3:41 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शहर के दो ओर अन्य हिस्सों में सब्जी-फल बेचने की अनुमति प्रदान की है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.

दरअसल जिला प्रशासन ने चौगान मैदान के अलावा डाइट नाहन से कच्चा टैंक तक के सब्जी विक्रेताओं को कैंट हाई स्कूल के मैदान में आगामी आदेशों तक सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी है, जबकि शहर के यशवंत विहार के लोगों की सुविधा के लिए बिरोजा फैक्टरी के समीप पूर्व में क्रियाशील मात्र 2 दुकानों को भी सब्जी व फल बेचने की सहमति प्रदान की है.

वीडियो रिपोर्ट.

यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं

नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर सब्जी-फल की बिक्री की अनुमति दी गई है. चौगान के अलावा कच्चा टैंक में कैंट स्कूल के मैदान के अलावा यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं.

लोग सामाजिक दूरी का पालन करें

उन्होंने बताया कि चौगान व कैंट स्कूल मैदान में सब्जी विक्रेताओं की सुविधा के लिए निशुल्क टैंट भी लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए बेरिकेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. नगर परिषद ने शहरवासियों से आग्रह भी किया कि सब्जी-फल की खरीददारी करते समय सामाजिक दूरी का पालन करें और अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. इसके अतिरिक्त दुकानदार भी उसी व्यक्ति को सब्जी बेचे, जो व्यक्ति मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक सभी दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस के सिद्धांत के साथ कोरोना एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा, अन्यथा संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शहर के दो ओर अन्य हिस्सों में सब्जी-फल बेचने की अनुमति प्रदान की है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.

दरअसल जिला प्रशासन ने चौगान मैदान के अलावा डाइट नाहन से कच्चा टैंक तक के सब्जी विक्रेताओं को कैंट हाई स्कूल के मैदान में आगामी आदेशों तक सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी है, जबकि शहर के यशवंत विहार के लोगों की सुविधा के लिए बिरोजा फैक्टरी के समीप पूर्व में क्रियाशील मात्र 2 दुकानों को भी सब्जी व फल बेचने की सहमति प्रदान की है.

वीडियो रिपोर्ट.

यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं

नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर सब्जी-फल की बिक्री की अनुमति दी गई है. चौगान के अलावा कच्चा टैंक में कैंट स्कूल के मैदान के अलावा यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं.

लोग सामाजिक दूरी का पालन करें

उन्होंने बताया कि चौगान व कैंट स्कूल मैदान में सब्जी विक्रेताओं की सुविधा के लिए निशुल्क टैंट भी लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए बेरिकेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. नगर परिषद ने शहरवासियों से आग्रह भी किया कि सब्जी-फल की खरीददारी करते समय सामाजिक दूरी का पालन करें और अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. इसके अतिरिक्त दुकानदार भी उसी व्यक्ति को सब्जी बेचे, जो व्यक्ति मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक सभी दुकानदारों को नो मास्क, नो सर्विस के सिद्धांत के साथ कोरोना एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा, अन्यथा संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.