नाहन: पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. वहीं, सिरमौर के संगड़ाह में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो बहुत कुछ सोचने को मजबूर कर रहा है.
हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि ये वीडियो लॉकडाउन से पहले का है या अनलॉक में बनाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वायरल वीडियो में एक निजी बस की छत पर भी सवारियां बैठी दिखाई दे रही हैं. बस के अंदर सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. बस में लोग बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं. बस चालक व परिचालक को खस्ताहाल सड़क पर दुर्घटना का डर नहीं दिख रहा है. ओवरलोडिंग के बाद भी चालक और परिचालक सवारियों को बैठा रहे हैं.
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान हालांकि क्षेत्र में बसों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा, लेकिन अनलॉक-1 के बाद प्रदेश सरकार ने सशर्त बसों की आवाजाही शुरू की. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलाने की इजाजत मिली थी, लेकिन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना दूरदराज के क्षेत्रों में सरेआम की जा रही है.
वैश्विक महामारी कोरोना जिला सिरमौर में भी पांव पसार चुकी हैं. इसके बावजूद लापरवाही जारी है. वायरल हो रहे वीडियो में अगर कुछ हद तक सच्चाई है तो ये चिंता का विषय है. बस में बैठे लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर फैल सकता है.
एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर छानबीन की जा रही है. लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एसडीएम ने कहा कि यदि कोई भी निजी बस चालक ऐसी लापरवाही करता पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है. क्या ये वीडियो लॉकडाउन से पहले बनाया गया है या फिर अनलॉक वन में ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन जिस तरह से बस में ओवरलोडिंग की गई है ये सड़क हादसों को न्यौता तो दे रही है. जरा सी भी चूक होने पर कई जिंदगियां मौत के मुंह में जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, एक घायल