नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पुलिस ने स्मैक के कारोबार में संलिप्त नशे के बड़े तस्कर के अलावा दो अलग-अलग मामलों में गांजे की खेप सहित नशीले कैप्सूल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
937 ग्राम गांजे के साथ धरा बाइक सवार- पांवटा साहिब में पुलिस ने 937 ग्राम गांजे के साथ एक बाइक सवार का धर दबोचा. पुलिस के अनुसार इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी कि बातापुल की तरफ से एक व्यक्ति गांजे की खेप लेकर आ रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने भांटावाली चौक पर नाका लगाया. नाके के दौरान राहुल बाइक पर सवार होकर आया, तो पुलिस टीम ने रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 937 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार- दूसरे मामले में हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर बहराल बैरियर पर पुलिस टीम ने एक युवक को नशीले कैप्सूलों के साथ धर दबोचा. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ नशीले कैप्सूल की खेप ला रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने नाका लगाया. नाके के दौरान हरियाणा की तरफ से 30 वर्षीय मुकाबीर खान जो गांव भगवानपुर तहसील पांवटा साहिब के निवासी है पैदल आ रहा था. पुलिस टीम ने युवक को रोककर उसके बेग की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 456 नशीले कैप्सूल बरामद हुए.
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज- वहीं, पूछे जाने पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है. बता दें कि रविवार को ही पुलिस ने पलहोड़ी क्षेत्र में भी एक घर में दबिश देकर 50 ग्राम स्मैक के साथ 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी के साथ एक बड़े नशा तस्कर को भी दबोचा है.
ये भी पढ़ें: नशे के बड़े सौदागर के गिरेबान तक पहुंचे ऊना पुलिस के हाथ, जम्मू-कश्मीर से दबोचा आरोपी