पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में जोरदार बारिश के कारण सतोन से रेणुका संपर्क मार्ग पर कई जगह भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन होने की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. इस वजह से क्षेत्र के हजारों लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
भूस्खलन से संपर्क मार्ग पर आवाजाही बंद
संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इसके साथ ही सतोन के पास मानल-कांटी-मश्वा संपर्क मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से दर्जनों पंचायत के हजारों लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर जेसीबी मशीन के साथ पहुंची और सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया.
लोगों ने विभाग को बताया जिम्मेदार
मौके पर लोगों ने बताया कि जगह जगह भूस्खलन होने की वजह से विभागों के विकास के दावों की पोल खुल रही है. भले ही पीडब्ल्यूडी सड़कों को दुरुस्त करने की बातें कर रहा है, लेकिन धरातल की सच्चाई कुछ और ही है. लोगों ने कहा कि विभाग के ठेकेदार सही ढंग से काम नहीं करते जिस वजह से बार-बार भूस्खलन होते रहते हैं. वहीं, लोगों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.
परमानेंट डोजर तैनात करे विभाग
मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति इंदर सिंह राणा ने बताया कि भूस्खलन की वजह से लोग उद्योगों में नहीं जा पाए. समय पर अपने काम भी नहीं कर पाए. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को यहां पर डोजर मशीन परमानेंट तैनात करना चाहिए ताकि इसका समाधान हो सके. यहां बारिश में हर बार भूस्खलन की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है.
'जल्द खोली जाएंगी सारी सड़कें'
वहीं, सहायक अभियंता योगेश से इस बारे में जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जेसीबी मशीन काम कर रही है. जगह जगह पर भूस्खलन की वजह से समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि आज शाम तक सारी सड़कों को खोल दिया जाएगा और एक परमानेंट डोजर मशीन कल से यहां पर तैनात की जाएगी.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट, मिशन 2022 के लिए तैयार करेंगे रोडमैप