नाहन: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर नाहन के चौगान मैदान में आयोजित दो दिवसीय सिरमौर फूड फेस्टिवल का मंगलवार को समापन हो गया. समापन समारोह की अध्यक्षता डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की.
दरअसल इस दो दिवसीय फूड फेस्टिवल में जिले भर से काफी संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने प्रदर्शनियां के माध्यम से अपने द्वारा तैयार किए गए घरेलू उत्पादों को बिक्री हेतू प्रदर्शित किया. खासकर सिरमौरी पहाड़ी व्यंजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे. समापन अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ही में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था.
'महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं'
मीडिया से बात करते हुए डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की तरफ कदम बढ़ाते हुए फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि जिला में महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सिरमौरी खाने को पहचान दिलवाने और महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के मकसद से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय फूड फेस्टिवल के माध्यम से यहां महिलाओं ने करीब डेढ़ लाख रुपए की सेल की है.
'महिला अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मानित'
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डीसी सिरमौर ने फूड फेस्टिवल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?