ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: कोरोना के चलते ट्रक यूनियन का चुनाव टला, ऑपरेटर्स ने की नारेबाजी

पांवटा साहिब की ट्रक यूनियन में सत्तासीन पदाधिकारियों ने कुर्सी का मोह रखते हुए चुनाव टाल दिया. इतने में आग बबूला हुए ऑपरेटर्स बलजीत नागरा के नेतृत्व में हाल में धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे.

paonta
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:45 PM IST

पांवटा साहिबः शहर की ट्रक यूनियन में चुनाव को लेकर पहले तो गहमागहमी हुई और फिर जब सत्तासीन पदाधिकारियों ने कुर्सी का मोह रखते हुए चुनाव टाल दिया. इतने में आग बबूला हुए ऑपरेटर्स बलजीत नागरा के नेतृत्व में हाल में धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे.

चुनाव करवाने की लगाई गई थी गुहार

गौर रहे कि बीते कई दिनों से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन में 2 सालों से चुनाव नहीं हुए थे, जिसको लेकर एक गुट ने स्थानीय प्रशासन की ओर से डीएसपी पांवटा को शिकायती पत्र भी दिया और चुनाव करवाने की गुहार लगाई, लेकिन सरकारर की ओर से कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर दी.

हल्ला के बाद चुनाव स्थगित

वहीं, सत्ताधारी गुट पहले ही मन बना चुका था कि चुनाव नहीं करवाने और कुछेक लोगों को विरोधी गुट के पास समझौतानामा के लिए भेजा, जहां आपसी निर्णय हुआ कि चुने हुए लोगों को भंग करके सर्वसम्मति से दोनों गुटों की ओर से साझा मंच तैयार कर दिया जाए, ताकि ऑपरेटर्स परेशान ना हो किन्तु बात बेनतीजा रही. वीरवार को जनरल हाउस हुआ, लेकिन हल्ला के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में आसमान छू रहे फलों के दाम, कैसे बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ?

पांवटा साहिबः शहर की ट्रक यूनियन में चुनाव को लेकर पहले तो गहमागहमी हुई और फिर जब सत्तासीन पदाधिकारियों ने कुर्सी का मोह रखते हुए चुनाव टाल दिया. इतने में आग बबूला हुए ऑपरेटर्स बलजीत नागरा के नेतृत्व में हाल में धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे.

चुनाव करवाने की लगाई गई थी गुहार

गौर रहे कि बीते कई दिनों से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन में 2 सालों से चुनाव नहीं हुए थे, जिसको लेकर एक गुट ने स्थानीय प्रशासन की ओर से डीएसपी पांवटा को शिकायती पत्र भी दिया और चुनाव करवाने की गुहार लगाई, लेकिन सरकारर की ओर से कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर दी.

हल्ला के बाद चुनाव स्थगित

वहीं, सत्ताधारी गुट पहले ही मन बना चुका था कि चुनाव नहीं करवाने और कुछेक लोगों को विरोधी गुट के पास समझौतानामा के लिए भेजा, जहां आपसी निर्णय हुआ कि चुने हुए लोगों को भंग करके सर्वसम्मति से दोनों गुटों की ओर से साझा मंच तैयार कर दिया जाए, ताकि ऑपरेटर्स परेशान ना हो किन्तु बात बेनतीजा रही. वीरवार को जनरल हाउस हुआ, लेकिन हल्ला के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में आसमान छू रहे फलों के दाम, कैसे बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.