नाहन: पांवटा साहिब के हरिपुर में ट्रक और बुलेट में टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार पुरुवाला से पांवटा की तरफ जा रहे बुलेट चालक को हरिपुर टोहाना के पास ट्रक चालक ने साइड लेते समय कुचल दिया. ओवरलोड ट्रक पर उत्तराखंड का नंबर प्लेट लगी थी. बताया जा रहा है कि ट्रक के कुचलने से युवक के सर में गहरी चोट आई थी जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई.
हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुरुवाला पुलिस टीम को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है. बुलेट चालक की पहचान सनी कुमार निवासी नघेता के रूप में हुई है. मृतक माइनिंग विभाग में कार्यरत था.
वही, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि वह मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- एसपी ने बद्रीपुर चौक का किया निरीक्षण, जाम को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश