नाहन: प्रदेश में नवनिर्वाचित सुक्खू सरकार के आदेशों पर सिरमौर प्रशासन भी लगातार एक्शन मोड में है. नाहन के धार क्यारी में हेलीपोर्ट के लिए 10 बीघा भूमि चिन्हित करने के बाद अब सिरमौर प्रशासन मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू के दूसरे बड़े निर्णय के तहत जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस संबंध में शुक्रवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने सरकारी विभागों व निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए. (transportation electric charging stations)
दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को लक्ष्य दिया है कि अगले कुछ समय में सारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट करना है, ताकि इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. इस संबंध में सरकार ने जिला प्रशासनों को दिशा-निर्देश जारी कर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को कहा है. इसके बाद सभी जिलों में उपायुक्त जमीनें ढूंढने में लगे हैं. इसी के तहत सिरमौर प्रशासन ने भी निर्देशों को तुरंत अमलीजामा पहनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अधिकारियों को बैठक में उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सरकारी व निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि अपने-अपने कार्यालयों के समीप लाइट मोटर व्हीकल्स के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करें. मात्र 200 सेक्येवर मीटर की जगह की चार्जिंग स्टेशन के लिए पर्याप्त होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला सिरमौर के सभी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाए जाने हैं, जिसके लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों से न तो प्रदूषण होता है और न ही अधिक खर्चा आएगा.
डीसी सिरमौर ने बताया कि इसके अलावा जिला के सभी स्टेट हाइवे व नेशनल हाइवे पर भी हेवी व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं, जिसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द सरकार को भेजी जा रही है. इन चार्जिंग स्टेशन पर एचआरटीसी की बसें सहित अन्य हेवी व्हीकल चार्ज किए जा सकेंगे. कुल मिलाकर प्रदेश की सुक्खू सरकार के निर्देशों पर सिरमौर प्रशासन ने भी क्लीन परिवहन शुरू करने को लेकर कमर कस ली है और इस दिशा में ठोस कदम उठाकर सरकार को प्रपोजल भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार