राजगढ़ः पुराना बस अड्डा राजगढ़ में बनी पुलिस चैक पोस्ट लंबे समय से अच्छी हालत में नहीं थी. चैक पोस्ट की खस्ता हालत के चलते यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धूप और बारिश में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. अब इस पुलिस चैक पोस्ट को लोगों की मदद से सुंदर रूप दिया गया है.
अब इस छोटी सी चैक पोस्ट की हालत को सुधार कर भव्य रूप देकर यातायात कार्यालय बना दिया. इसके अन्दर जहां कुर्सी व मेज लगाया गया है, वहीं लाइट, पंखा व पर्दे भी लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 2-3 अन्य लोगों के बैठने के लिए एक बैंच भी रखा गया है. फर्श पर टाइलें लगवाने के साथ-साथ अन्दर से पैनलिंग करके इसे सुंदर बनाया गया है. एक तरफ जहां कई कार्यालयों की हालत खराब है, वहीं एक छोटे सी चैक पोस्ट की कायाकल्प कर एक मिसाल कायम की है.
स्थानीय लोगों ने दिया योगदान
एएसआई वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कार्य पर करीब पैंतीस-चालीस हजार रुपए खर्च आया है, जिसमें स्थानीय लोगों ने योगदान दिया है. पहले यह चारों तरफ से लगभग खुला था, लेकिन अब इसकी मरम्मत करवाकर दरवाजा लगाकर इसे बंद किया गया है. अब यातायात में तैनात पुलिस कर्मी व अधिकारी यहां आराम से बैठकर अपनी ड्यूटी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां शीघ्र ही कम्प्यूटर भी लगा देंगे, ताकि सारे कार्य यहीं पर किए जा सकें. उनके इस प्रयास की स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढे़ंः- खंडहर बनी PHC बिल्डिंग, इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग