पांवटा साहिबः सिरमौर जिले में ऐसे कई धार्मिक पर्यटक स्थल हैं जहां प्रतिदिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिले के पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा होने की वजह से हिमाचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
गणतंत्र दिवस के दिन भी उमड़ी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़
गणतंत्र दिवस के दिन भी सुबह से लेकर शाम तक पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. गुरुद्वारा के साथ लगते यमुना तट पर श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे थे.
यमुना नदी के दर्शन करने आए शिमला और सिरमौर के युवाओं ने बताया कि यहां पर बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंचे हैं. जिसके चलते मां यमुना तट पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ गई है और यहां का वातावरण काफी सुंदर नजर आ रहा है.
क्या बोले हरियाणा के पर्यटक
पड़ोसी राज्य से आए हरियाणा के पर्यटकों का कहना है कि पांवटा साहिब धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. कई नामों से जानी जाने वाली यमुना नदी जब यहां से गुजरती है तो यहां पर बिल्कुल शांत हो जाती है. यानी यहां पानी का शोर ना के बराबर है जो अपने आप में चमत्कार से कम नहीं.
प्रशासन ने नहीं किये कोई पुख्ता इंतजाम
पर्यटन दृष्टि से शहर को चार चांद लगाने के लिए यहां पर अब भी बहुत सी सुविधाएं नहीं है. प्रशासन और स्थानीय राज नेताओं को इसके लिए और सुविधाएं देनी चाहिए. ताकि आने वाले समय में पर्यटक आकर्षित हो सकें. पर्यटकों की माने तो यहां पर यमुना तट पर प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है.
व्यापारियों के खिले चेहरे
पांवटा साहिब गुरुद्वारा में पर्यटकों की आमद बढने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं होटल भी पूरे बुक हो चुके हैं. यहां तक की पर्यटकों ठहरने के लिए कमरे मिलना भी मुश्किल हो गया है. कोरोना काल से मंदी में चल रहे पर्यटन कारोबारियों ने पर्यटकों के आने से राहत की सांस ली है. उन्हें उम्मीद है कि अब धीरे-धीरे उनका कारोबार पटरी पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाया गया स्पेशल स्टॉल