शिलाई: उपमंडल शिलाई के कंडो भटनोल पंचायत में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे पांवटा अस्पताल रेफर किया गया है.
तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार कांडो भटनोल संपर्क मार्ग पर बोल धार के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई. 2 घायलों को गंभीर हालत में शिलाई अस्पताल ले जाया गया. एक युवक की अस्पताल में ही मौत हो गई. एक युवक को गंभीर हालत में पांवटा अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतकों की पहचान रोहन(15 वर्ष), पुत्र श्यामू, निवासी बोहल, निखिल(16 वर्ष), पुत्र नीटू, निवासी बोहाल, गोलू(22 वर्ष), निवासी बागना और घायल की पहचान प्रियांशु(15 वर्ष), पुत्र सूरत सिंह, निवासी बोल के रूप में हुई है. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है की गाड़ी में कितने लोग सवार थे.
एसएचओ शिलाई ने की मामले की पुष्टि
एसएचओ शिलाई मस्तराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी है. उन्होंने बताया कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 1 युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा है. 1 युवक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.
एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से तहसीलदार निशा आजाद अस्पताल गए और पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- किसानों के हित और हक में कृषि कानून: डॉ. राकेश बबली