ETV Bharat / state

1 दिन में चोरी की तीन वारदात, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एक दिन में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया. वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 1:45 PM IST

1 दिन में चोरी की तीन वारदात

पांवटा साहिब: शहर में शातिरों ने एक दिन में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया. पहले मामले में बैटरी शोरूम में चोरी हुई, दूसरे मामले में एक महिला ने करीब महिलाओं के बैग से पर्स निकाल लिया.

बताया जा रहा है कि ये स्थानीय बंगाला बस्र्ती निवासी हैं जिन्होंने बड़ी ही शातिराना ढंग से पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से बागरण चौक की तरफ जा रही महिलाओं के बैग से पर्स निकाल लिया.
भीड़भाड़ वाले इलाके व पुलिस स्टेशन के कुछ दूरी पर वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वहीं बद्रीपुर में भी दो बाइक सवारों ने एक महिला का पर्स छीनने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़े: शिमला-कांगड़ा NH पर उखड़ी 4 महीने पहले की हुई टारिंग, लोगों ने CM जयराम से की ये मांग

पांवटा साहिब: शहर में शातिरों ने एक दिन में चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया. पहले मामले में बैटरी शोरूम में चोरी हुई, दूसरे मामले में एक महिला ने करीब महिलाओं के बैग से पर्स निकाल लिया.

बताया जा रहा है कि ये स्थानीय बंगाला बस्र्ती निवासी हैं जिन्होंने बड़ी ही शातिराना ढंग से पांवटा साहिब के मुख्य बाजार से बागरण चौक की तरफ जा रही महिलाओं के बैग से पर्स निकाल लिया.
भीड़भाड़ वाले इलाके व पुलिस स्टेशन के कुछ दूरी पर वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वहीं बद्रीपुर में भी दो बाइक सवारों ने एक महिला का पर्स छीनने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़े: शिमला-कांगड़ा NH पर उखड़ी 4 महीने पहले की हुई टारिंग, लोगों ने CM जयराम से की ये मांग


---------- Forwarded message ---------
From: robinsharma news <robinhoodsharma0@gmail.com>
Date: Wed, Aug 14, 2019, 10:02 AM
Subject: 1 दिन में 3 चोरियां सीसीटीवी में कैद हुई वारदात है
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


Download link
3 items



 ननकाना साहिब से पावटा साहिब आ रहे  नगर कीर्तन से पहले चोर , झपटमार व जेब कतरे हुए सक्रिय्र एक दिन में तीन वारदाते

ननकाना साहिब से पावटा साहिब आ रहे  नगर कीर्तन के शहर में पहुंचने से पहले ही शातिरो ने एक  दिन में चोरी झपट मारी आदि की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया पहले मामले में बैटरी शोरूम में चोरी हुई दूसरे मामले में एक दो महिलाओं के बैग से दो महिला जेबकतरी ने करीब 9000 रुपए से भरा पर्स निकाल लिया 
बताया  रहा है जा रहा है कि यह स्थानीय बंगाला बस्र्ती निवासी  हैं जिन्होंने बड़ी ही शातिर तरीके से पौंटा साहिब के मेन बाजार से बागरण  चौक की तरफ जा रही तो महिलाओं के बैग से नोटों से भरा पर चोरी कर लिया भीड़भाड़ वाले इलाके व पुलिस स्टेशन  के कुछ दूरी पर इतनी बड़ी वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं बद्रीपुर में भी दो बाइक सवारों ने एक महिला का पर्स छीनने की कोशिश की बताया जा रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर  आये थे जो बिना नंबर की थी |
वहीं पुलिस भी इतनी वारदातों के बाद सकते में हैं पुलिस अधिकारी भी दौड़ दौड़ कर तंग आ गए की कितनी वारदातों को देखें या जांच करें वही नगर कीर्तन से पहले इस तरह की वारदातें होने से नगर कीर्तन में भी ऐसी वारदातें होने का खतरा बढ़ गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.