नाहन: जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान तीसरे नवरात्र तक लगभग 16 हजार श्रद्वालुओं ने त्रिलोकपुर मंदिर में माथा टेककर दुर्गा माता का आशीर्वाद लिया.
डीसी सिरमौर और आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अब तक तीन दिनों के दौरान माता को लगभग 31 लाख 60 हजार 400 रूपये और 25 ग्राम 600 मिलीग्राम सोना और 7 किलो चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं ने अर्पित किया है.
उन्होंने कहा कि तीसरे नवरात्र के दिन मंगलवार को लगभग 5 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन किये. इस दौरान 6 लाख 21 हजार 200 रूपये के साथ 1 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना और 700 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में चढ़ाई गई.