पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कई दिनों से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं. सोमवार देर शाम बद्रीपुर के समीप शातिर बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बद्रीपुर निवासी 30 वर्षीय शैंकी काम करने के लिए बाहर चला गया था. जब उसने वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे. जिसके बाद युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मामने की पुष्टी करने हुए बताया कि एक व्यक्ति ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है. संजय शर्मा ने बताया कि अभी तक कितने की चोरी हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.