पांवटा साहिब: उपमंडल नाहन के शुभ खेड़ा के पास गंदगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद व आईपीएच विभाग को की, लेकिन समस्या का हल न होने से लोगों में रोष है.
कॉलोनी के कई लोग, डिग्री कॉलेज और स्कूलों के छात्र यहां से हर रोज गुजरते हैं. लोगों ने बताया कि पिछले कई समय से नहर सूख चुकी है और आसपास की नालियों का पानी नहर में इकट्ठा हो गया है. जिससे, शहर में बदबू फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
स्थानीय लोंगो ने आईपीएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व नगर परिषद से आग्रह किया है कि इस समस्या को अनदेखा न किया जाए और जल्द से जल्द नहर की सफाई करवाए जाए, जिससे नहर में पानी की सप्लाई नहर में सुचारू रूप से हो सके.