नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव मामले आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला जोकि कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. मंगलवार दोपहर बाद जिला में सामने आए 10 नए मामलों में 7 अकेले गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही ताल्लुक रखते हैं, जबकि 2 मामले राजगढ़ और एक शिलाई से आया है.
लिहाजा अब जिला में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार उछाल आ रहा है. यह आंकड़ा अब 90 पहुंच गया है. मंगलवार देर रात जिला सिरमौर से 7 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें 5 गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन और 2 राजगढ़ के हैं. शेष बचे 90 सैंपल्स में 83 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7 केस पॉजिटिव पाए गए है.
रिपोर्ट के मुताबिक गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के 5 लोगों में एक 4 महीने का बच्चा, एक 6 साल की बच्ची और 3 महिलाएं शामिल है. इसके अलावा राजगढ़ के 52 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
इससे पहले मंगलवार शाम को जिला में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे, जिनमें 2 गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन और एक शिलाई से संक्रमित पाया गया था. इन 3 पॉजिटिव मामलों में शिलाई क्षेत्र से एक 31 वर्षीय पुरूष और गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन से 34 वर्षीय व 52 वर्षीय महिलाएं शामिल है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कुल 283 सैंपल्स जिला में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 190 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. शेष 90 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी था, जोकि मंगलवार देर रात मिली है, जिसमें 7 मामले और पॉजिटिव आए हैं.
इससे पहले मंगलवार सुबह भी सोमवार के पेंडिग मामलों में से 10 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जोकि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही थे. मंगलवार को तीन चरणों में आई रिपोर्ट में कुल 20 मामले सामने आ चुके है. लिहाजा इन सभी मामलों को मिलाकर जिला में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 90 हो गई है.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार मिल रहे संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है. यहां से अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक ही क्षेत्र के एक ही समुदाय के इतने अधिक मामलों के आने से जिला में एक्टिव मामलों में लगातार उछाल आ रहा है.
ये भी पढ़ें: यहां बरसात में सड़क तालाब में तब्दील, दोपहिया वाहनों के लिए बढ़ा खतरा