शिलाई/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आपदा प्रबंधन सेल ने पंचायत स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स गठित करने का आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत विकासखंड शिलाई की 35 पंचायतों में भी पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई.
35 पंचायतों में टास्क फोर्स गठित
विकासखंड शिलाई की 35 पंचायतों में भी पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है. इस टास्क फोर्स में सदस्य के रूप में स्थानीय पंचायत के वार्ड मेंबर, पंचायत सचिव, पटवारी, क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, सेल्फ हेल्प ग्रुप, आशा वर्कर, नवयुवक मंडल व महिला मंडल आदि सदस्य एवं प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
लोगों को करें प्रोत्साहित
एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. एसडीएम ने कहा कि सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें. इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने वाले और लक्षणों वाले मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना भी सुनिश्चित करवाएं.
बीडीओ शिलाई विनीत कुमार ने दी जानकारी
बीडीओ शिलाई विनीत कुमार ने कहा कि कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने तक लोगों को आइसोलेट रखना, पॉजिटिव केस की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ साझा करना, होम आइसोलेट गंभीर मरीज को तत्काल उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रेफर करने के लिए भी टास्क फोर्स को स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करना होगा. सभी प्रधानों को ऑक्सीमीटर दिए गए हैं. अपनी पंचायतों में कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों का ऑक्सीजन लेवल भी चेक करें.
ये भी देखें- अब शिमला में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें, प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन्स