पांवटा साहिब: MC ग्राउंड में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब व रोटरी क्लब पांवटा साहिब के द्वारा वीरवार को सुपर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरु किया गया. जिसमें 6 राज्यों से लगभग 36 टीमें भाग ले रही हैं. फुटबॉल आयोजन 3 दिन तक चलता रहेगा और 20 दिसंबर को का समापन है.
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को आयोजकों द्वारा 31000 राशि का इनाम दिया जाएगा. वहीं, दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 21000 इनाम राशि दी जाएगी. वहीं, आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया.
आयोजन के मुख्य अतिथि बलदेव सिंह तोमर रहे
बता दें कि पहला मैच देहरादून और सहारनपुर के हॉस्टल में तेलंगाना के युवाओं के बीच में हुआ. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंदर सिंह मरवाह ने कहा की रोटरी क्लब ऐसे खेलो के आयोजन में सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहेगा वह आगे भी होने वाले किसी भी खेल के आयोजन के लिये अपनी भागीदारी निभाता रहेगा.
इस दौरान उन्होंने बताया की रोटरी ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक स्लोगन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि खेलो इंडिया फिट रहो इंडिया. उन्होंने बताया कि करोना की गाइडलाइंस फॉलो करते हुए सभी सदस्यों को सैनिटाइज भी किया गया और मास्क वितरित किए गए.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है और युवाओं का ध्यान खेल की तरफ जाता है. जिससे युवा नशे से भी दूर रह सकते हैं.