पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में युवक द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. पांवटा साहिब के अंतर्गत शिवपुर में एक युवक ने अनपी जान लेने का प्रयास किया गया. युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया. जहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे नाहन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने घर में अपनी पत्नी के साथ चल रहे आपसी विवाद और ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक ने इसके खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी थी, जिस पर कोई कार्रवाई न होने से वह परेशान चल रहा था.
आत्महत्या का प्रयास: मिली जानकारी के अनुसार निहालगड़ निवासी अख्तर अली (24 साल) का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. उसने अपनी पत्नी के मायका पक्ष पर आरोप भी लगाए थे की बीते कुछ समय पहले उसकी पत्नी के मायके के कुछ लोगों ने उसके घर पर आकर उसकी मां के साथ मारपीट की थी. जिसके संबंध में युवक ने पुरुवाला थाने में पत्नी के मायका पक्ष के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. मगर रविवार तक शिकायत पर मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने की वजह से युवक डिप्रेशन में था. जानकारी के अनुसार इन्हीं सब कारणों से परेशान होकर अख्तर अली ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया.
युवक की हालत नाजुक: बताया जा रहा है कि युवक ने मंगलवार सुबह अपने घर पर आत्महत्या का प्रयास किया. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया. जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
मां ने भी दर्ज करवाई थी शिकायत: इस संदर्भ में युवक की मां ने भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया था और अपनी बहू के मायका पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए थे. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढे़ं: सिरमौर में सड़क हादसा, उत्तराखंड के सीएम का सुरक्षा कर्मी पत्नी व दो बच्चों सहित घायल