नाहन: इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए सिरमौर जिला की टीम के चयन को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंडर-23 ट्रायल आयोजित किया गया. जिसमें जिला भर से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
प्रदेश मे 5 अक्टूबर से इंटर डिस्ट्रिक चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. यह चैंपियनशिप धर्मशाला और ऊना में आयोजित होगी. इस चैंपियनशिप के लिए जिला सिरमौर की टीम का चयन किया जाना है.
टीम में चयन के लिए जिला भर से करीब 60 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया. जिसमें जल्दी ही टीम का एलान कर दिया जाएगा. जिला सिरमोर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में टीम का हिस्सा बनने के लिए आज आयोजित ट्रायल में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
नाहन के अलावा पांवटा साहिब, शिलाई, सराहां सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी खिलाड़ी ट्रायल के लिए चौगान मैदान पहुंचे. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट के प्रति युवाओं में क्रेज काफी अधिक बढ़ा है.
बता दें कि स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए सिरमौर की टीम का हिस्सा बनने के लिए जिला के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं, ट्रायल में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.