नाहनः हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटकों के वाहनों की प्रदेश भर में एंट्री पर वीरवार रात से लगे बैन के बाद पुलिस ने बहराल में गश्त को बड़ा दिया है. वीरवार रात से ही पर्यटक वाहनों को बेरियर से ही वापिस लौटाया जा रहा है.
करोना को लेकर सरकार के इस फरमान के बाद एनएच-707 पर वाहनों का बीच बीच में लंबा जाम लग रहा है. हिमाचल आने वाले लोगों को बेरियर पर इस व्यवस्था से भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं, बहराल बैरियर पर कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं गए हैं और उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे और हाथ धो कर ही खान पान करें.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हिमाचल पुलिस को साफ निर्देश मिले हैं कि पर्यटक वाहनों को प्रदेश के बेरियर से प्रवेश न करने दिया जाए. उन्होंने बताया कि अन्य वाहनों को नहीं रोका जा रहा है.
उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट से केवल उन्हीं वाहनों को निकाला जा रहा है जो हिमाचल के रहने वाले हैं या हिमाचल के रास्ते से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कल शाम से अभी तक 300 के लगभग वाहन यहां से निकले हैं. जिनमें से लगभग 30 वाहनों को वापिस भेजा गया है.
यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी तथा आगामी आदेशों तक पर्यटकों को हिमाचल में एंट्री नहीं दी जाएगी अगर कोई गाड़ी बाहर की है और हिमाचल का रहने वाला है वह अपना पहचान पत्र दिखाकर हिमाचल में प्रवेश कर सकता है.
पढ़ेंः दोषियों को फांसी होने के बाद निर्भया के माता-पिता से EXCLUSIVE बातचीत