ETV Bharat / state

पच्छाद सीएम के सामने ही फटा बागियों का 'ज्वालामुखी', बीजेपी कैंडिडेट की राह हुई मुश्किल

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:06 PM IST

रीना कश्यप के नामांकन के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के दो बागी नेताओं आशीष सिकटा व दयाल प्यारी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सोमवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी है, लिहाजा सत्ताधारी दल में बगावत होने से अब पच्छाद विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से हॉट सीट बन गई है.

आशीष सिकटा और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी

नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में बड़ी बगावत के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

रीना कश्यप के नामांकन के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के दो बागी नेताओं आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सोमवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी है, लिहाजा सत्ताधारी दल में बगावत होने से अब पच्छाद विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से हॉट सीट बन गई है.

दरअसल नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने अपना नामांकन पत्र राजगढ़ के उप मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दाखिल किया. इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशी व अन्य नेताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर रोड शो के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तो वहां पहले से ही सैकड़ों की तादाद में युवा नेता आशीष सिकटा के समर्थक मौजूद थे.

इस बीच एसडीएम कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर बीजेपी समर्थकों व बागी हुए युवा नेता आशीष सिक्टा के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई, वहीं इस बीच बीजेपी से बगावत कर टिकट न मिलने से नाराज नेत्री दयाल प्यारी भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गई और पार्टी में हुई बगावत को और हवा दे दी.

वीडियो.

मीडिया द्वारा पार्टी में हुई बगावत के पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने रीना कश्यप को यहां से पार्टी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है और उन्हें उम्मीद है कि वह भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगी. बागी नेताओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और हम लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखते हैं. अपनी बात रखने का अधिकार पार्टी के अंदर भी हैं और पार्टी से बाहर संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार भी है. पार्टी प्रत्याशी का टिकट एक को मिलना था, ऐसे में जो नाराज हुए हैं, उनकी नाराजगी ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं है. उम्मीद करते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.

इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप ने पच्छाद विधानसभा सीट से टिकट देने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर वह उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. बागियों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है. वह सब हमारा परिवार है और समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. कुल मिलाकर सोमवार को पच्छाद के राजगढ़ में बीजेपी के अंदर सियासी पारा उफान पर रहा. अब देखना यह होगा कि पार्टी में हुई बगावत से आला कमान कैसे निपट पाती है.

ये भी पढ़ें- शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश

नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में बड़ी बगावत के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

रीना कश्यप के नामांकन के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के दो बागी नेताओं आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सोमवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी है, लिहाजा सत्ताधारी दल में बगावत होने से अब पच्छाद विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से हॉट सीट बन गई है.

दरअसल नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने अपना नामांकन पत्र राजगढ़ के उप मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दाखिल किया. इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशी व अन्य नेताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर रोड शो के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तो वहां पहले से ही सैकड़ों की तादाद में युवा नेता आशीष सिकटा के समर्थक मौजूद थे.

इस बीच एसडीएम कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर बीजेपी समर्थकों व बागी हुए युवा नेता आशीष सिक्टा के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई, वहीं इस बीच बीजेपी से बगावत कर टिकट न मिलने से नाराज नेत्री दयाल प्यारी भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गई और पार्टी में हुई बगावत को और हवा दे दी.

वीडियो.

मीडिया द्वारा पार्टी में हुई बगावत के पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने रीना कश्यप को यहां से पार्टी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है और उन्हें उम्मीद है कि वह भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगी. बागी नेताओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और हम लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखते हैं. अपनी बात रखने का अधिकार पार्टी के अंदर भी हैं और पार्टी से बाहर संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार भी है. पार्टी प्रत्याशी का टिकट एक को मिलना था, ऐसे में जो नाराज हुए हैं, उनकी नाराजगी ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं है. उम्मीद करते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.

इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप ने पच्छाद विधानसभा सीट से टिकट देने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर वह उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. बागियों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है. वह सब हमारा परिवार है और समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. कुल मिलाकर सोमवार को पच्छाद के राजगढ़ में बीजेपी के अंदर सियासी पारा उफान पर रहा. अब देखना यह होगा कि पार्टी में हुई बगावत से आला कमान कैसे निपट पाती है.

ये भी पढ़ें- शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश

Intro:- मुख्यमंत्री के समक्ष बागी हुए आशीष सिकटा व बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी
- दयाल प्यारी व आशीष सिकटा के बागी होने पर बीजेपी की बड़ी मुश्किलें
- भारी बारिश के बीच पच्छाद में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर
- सत्ताधारी दल भाजपा में बगावत से हॉट सीट बनी पच्छाद विधानसभा सीट
नाहन। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में बड़ी बगावत के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रीना कश्यप के नामांकन के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के दो बागी नेताओं आशीष सिकटा व दयाल प्यारी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सोमवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी है। लिहाजा सत्ताधारी दल में बगावत होने से अब पच्छाद विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से हॉट सीट बन गई है।


Body:दरअसल नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने अपना नामांकन पत्र राजगढ़ के उप मंडल जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दाखिल किया। इससे पहले जैसे ही मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशी व अन्य नेताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर रोड शो के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तो वहां पहले से ही सैकड़ों की तादाद में युवा नेता आशीष सिकटा के समर्थक मौजूद थे। इस बीच एसडीएम कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर बीजेपी समर्थकों व बागी हुए युवा नेता की युवा समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई। वही इस बीच बीजेपी से बगावत कर टिकट न मिलने से नाराज नेत्री दयाल प्यारी भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गई और पार्टी में हुई बगावत को और हवा दे दी।
उधर मीडिया द्वारा पार्टी में हुई बगावत के पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने रीना कश्यप को यहां से पार्टी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है और उन्हें उम्मीद है कि वह भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगे। बागी नेताओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और हम लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखते हैं। अपनी बात रखने का अधिकार पार्टी के अंदर भी है और पार्टी से बाहर संवेधानिक व्यवस्था के अनुसार भी है। पार्टी प्रत्याशी का टिकट एक को मिलना था, ऐसे में जो नाराज हुए हैं, उनकी नाराजगी ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं है। उम्मीद करते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।
बाइट 1 : जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र

वहीं इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप ने पच्छाद विधानसभा सीट से टिकट देने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर वह उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। बागियों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं है। वह सब हमारा परिवार है और समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।
बाइट 2 : रीना कश्यप बीजेपी प्रत्याशी, पच्छाद विस क्षेत्र



Conclusion:कुल मिलाकर सोमवार को पच्छाद के राजगढ़ में बीजेपी के अंदर सियासी पारा उफान पर रहा। अब देखना यह होगा कि पार्टी में हुई बगावत से आला कमान कैसे निपट पाती है।
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.