नाहन: जिला सिरमौर ने एक बार फिर देश भर में अपना नाम रोशन किया है. सिरमौर जिला ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को लोगों तक पंहुचाने के लिए बेहतर कार्य किया है. बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में सिरमौर जिला देशभर में टॉप 10 जिलों में शामिल हुआ है.
टॉप 10 में शामिल होने पर डीसी सिरमौर को महिला एवं बाल विकास मंत्री समृति इरानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन चौहान ने बताया कि जिला सिरमौर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अतंर्गत नवजात बालिका होने पर बधाई पत्र, भेंट स्वरुप पौधे देने की शुरूआत सबसे पहले डीसी सिरमौर ने की थी. बाद में इसे एक बूटा बेटी के नाम दिया गया. इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आरटीओ ऑफिस में पंजीकरण के लिए आने वाले व्यवसायिक वाहनों और सरकारी बसों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रतीक चिन्ह लगाना आवश्यक कर दिया.
इसके अलावा जनमंच कार्यक्रम और सभी राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवसों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का स्टॉल लगाया जाना और लोगों को जन जागरूक करना एक नियमित फीचर के रूप में शामिल किया गया है. साथ ही सिरमौर में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाली मेधावी छात्राओं को पांच हजार प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है.
इसके अलावा शत-प्रतिशत बालिकाओं के पंजीकरण वाले स्कूलों को भी वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा रहा है. जिला की सभी 228 ग्राम पंचायतों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड प्रदर्शित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पानी के लिए पीपलीवाला के ग्रामीण मोहताज, वर्षों से खराब पड़ी है सरकारी पाइप लाइन