नाहन: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी चुनाव में फायदा लेने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है. मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शिलान्यास और उद्घाटन करने लगे हैं. शिलान्यास और उद्घाटन करके बीजेपी ने लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस के कार्यकाल में मंजूर हुई परियोजनाओं के अब हो रहे शिलान्यास और उद्घाटन
कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव में फायदा लेने के मकसद से यह कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन कार्यों का उद्घाटन बीजेपी द्वारा किया जा रहा है, वह सभी कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में मंजूर हुए थे और अधिकतर कार्य उस समय प्रगति पर थे. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने नाहन नगरपालिका के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार
जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर एक कमेटी बनाई गई थी. जिसमें सभी वार्डों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के दौरान सभी वर्गों का ध्यान रखा गया.
वरिष्ठ नेताओं का भी रखा है ख्याल
कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ लोगों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखकर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने नाहन नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उन्होंने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर जीत का भी दावा किया.
अक्सर देखा गया कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करने में हमेशा देर करती है, लेकिन इस बार नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने नाहन में सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले
पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग