नाहन: आगामी मॉनसून को लेकर किसी भी आपदा से निपटने के लिए सिरमौर प्रशासन तैयार है. इसी के मद्देनजर सिरमौर जिला के डीसी डॉ. आरके परुथी द्वारा विभिन्न विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, ताकि किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान से बचा जा सके. वहीं, डीसी सिरमौर के निर्देशों पर विभिन्न विभागों द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि मॉनसून में आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जुलाई महीने में 107% बारिश होने की संभावना है. जुलाई महीने में हो सकता है कि मानसून के दौरान अन्य दिनों में ज्यादा बारिश हो.
डीसी ने बताया कि इस दिशा में लोक निर्माण विभाग को सड़कों के ऐसे स्थानों की पहचान करने को कहा गया है, जिनकी बरसात के दौरान बंद होने की संभावना रहती है. साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान करने व जेसीबी चालकों के मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा शहरों और सड़कों किनारे सभी नालियों की सफाई सही तरीके से होनी चाहिए और बाढ़ संभावित इलाकों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसको लेकर नगर परिषद व पंचायतों को भी निर्देश दिए गए हैं.
डीसी ने यह भी बताया कि इसके अलावा आईपीएच विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, बिजली बोर्ड को लाइनों के रखरखाव, खाद्य आपूर्ति विभाग को दूरदराज क्षेत्रों में राशन की सप्लाई से संबंधित दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी विभाग हैं, वह सभी इसमें शामिल हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी नोडल अधिकारी हैं. डीसी ने आशा जताते हुए कहा कि पंचायतों, आपदा मित्रों आदि के साथ मिलकर यह प्रयास रहेंगे कि मानसून में कम से कम नुकसान हो.
कुल मिलाकर मॉनसून में आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और प्रशासन के निर्देशों के बाद सभी विभागों की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा में अंडरग्राउंड बिजली की तारें बिछाने का प्रपोजल तैयार, सरकार की स्वीकृति को भेजा