सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सिरमौरी ताल में बुधवार रात बादल फटने के कारण मलबे में दबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. विनोद कुमार के पिता और बेटी का शव गत वीरवार को रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया था, जबकि परिवार के अन्य तीन सदस्यों के शव शुक्रवार दोपहर बाद बरामद कर लिए गए. इसमें विनोद कुमार की माता, पत्नी व बेटे के शव शामिल हैं. पूरी घटना में यह दुखद पहलू रहा कि विनोद कुमार का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया.
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि गत वीरवार को 63 वर्षीय कुलदीप सिंह व उनकी 8 वर्षीय पोती दीपिका के शवों को बचाव दलों द्वारा निकाला गया था, जबकि आज शुक्रवार को कुलदीप सिंह की पत्नी जीतो देवी और विनोद कुमार की पत्नी रजनी व पुत्र नितेश के शवों को भी कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है. सुमित खिमटा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा 1.50 लाख रुपए की राशि बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है. डीसी ने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है और एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में राहत एवं पुनवार्स कार्य अभी भी जारी है.
बता दें कि बुधवार देर शाम मुगलावाला पंचायत के सिरमौरी ताल से ऊपर मालगी पंचायत के जंगल में कहीं बादल फटने की घटना के दौरान विनोद अपने मामा की लड़की और उसके बच्चों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने घर से 100 मीटर दूर गए थे. इस बीच जैसे ही वह वापस पहुंचे तो हर तरफ मलबा था.
उनका घर, गोशाला मलबे में दफन हो गई थी. इस मंजर के बीच विनोद के चिल्लाने की आवाज सुन जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था. घर में अपने बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्चे भी इसी मलबे की भेंट चढ़ चुके थे. घर का नामोनिशान मिट गया था. अंधेरे में विनोद समेत ग्रामीण अपनों को मलबे के ढेर में तलाशते रहे, लेकिन कौन कहां और कैसी हालत में पड़ा है, इसका पता नहीं लग सका.
ये भी पढ़ें- Sirmauri Tal Rescue: सिरमौरी ताल गांव में तबाही का मंजर, बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी 3 लोग लापता