नाहन: सिरमौर जिला में पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की (Police recovered Illegal liquor in sirmaur) है. पुलिस ने पिकअप से 150 शराब बरामद की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर शराब की खेप को कब्जे में ले लिया (Illegal liquor caught in sirmaur) है. इस मामले में आगामी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 50 वर्षीय सुजान सिंह उर्फ सुरजन, पुत्र शोभा राम, निवासी गांव कांडों, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर पिकअप गाड़ी नंबर एचआर58बी-7272 जो ददाहू की तरफ से बाहरी राज्य की शराब की खेप को सप्लाई ले लिए कफोटा ले जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सतौन पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिकअप में सवार सुजान सिंह को गाड़ी रोकने का ईशारा किया, लेकिन पिकअप चालक ने अचानक गाड़ी भगा दी और उसे मौका से कमरऊ की तरफ भगा कर ले गया.
एसआईयू टीम ने गाड़ी का पीछा किया और चिलोन के पास गाड़ी को रोक लिया गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में शराब की खेप को तिरपाल से ढक कर रखा गया था. पुलिस पूछताछ में चालक सुजान सिंह ने बताया कि गाड़ी में देसी शराब की 150 पेटियां हैं, जिन्हें वह चंडीगढ़ से लाया है. वहीं, आरोपी को पकड़ने के बाद टीम ने मामले की सूचना राजबन पुलिस चौकी को दी. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रामाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी पिकअप में लदी शराब से संबंधित कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी तफ्तीश जारी है
ये भी पढ़ें: बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत मंडल पर्व शुरू, 29 क्विंटल देसी घी से तैयार मक्खन से हुआ मां की पिंडी का श्रृंगार