ETV Bharat / state

सिरमौर पुलिस ने कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ के लिए मांगी दुआएं, आयोजित हुईं प्रार्थना सभाएं - Sirmaur Police prayer meetings

सिरमौर पुलिस ने कोरोना से जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी थानों व चौकियों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धाजंलि दी.

sirmaur-police-organized-prayer-meetings-for-corona-victims
सिरमौर पुलिस
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:03 PM IST

नाहन: हर रोज भंयकर रूप बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निजात को लेकर सिरमौर पुलिस ने दवा के साथ अब दुआ के लिए भी हाथ बढ़ाए हैं. दरअसल, सिरमौर पुलिस ने कोरोना से जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी थानों व चौकियों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धाजंलि दी. साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

पुलिस लाइन में प्रार्थना सभा का आयोजन

जिला मुख्यालय नाहन में स्थित पुलिस लाइन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा, एएसपी बबीता राणा, डीएसपी परम देव ठाकुर सहित थाना के अधिकारियों व जवानों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर कोरोना मृतकों की आत्मा की शांति और कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

वीडियो

मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि सामूहिक प्रार्थना में पुलिस थानों, चौकियों व नाकों पर पुलिस जवानों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारियों ने कोरोना महामारी से विश्व कल्याण की दुआएं की, ताकि इस वैश्विक महामारी से मुक्ति मिल सके.

People doing prayer
प्रार्थना करते पुलिसकर्मी

कोरोना से जिंदगी गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके अलावा पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात है. उन्होंने जनता से कोविड प्रोटोकाॅल के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की पालना का आग्रह किया.

People doing prayer
प्रार्थना करते लोग

बता दें कि जिला सिरमौर में भी कोरोना महामारी भंयकर रूप धारण कर चुकी है. हर दिन कोरोना पीड़ित लोग जान गंवा रहे हैं. मौजूदा समय में सिरमौर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी 2 हजार के पार पहुंच गया है. लिहाजा विपदा की इस घड़ी में पुलिस जवानों ने प्रार्थना सभाओं के जरिये भगवान से संपूर्ण विश्व को इस महामारी से जल्द निजात दिलाने की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

नाहन: हर रोज भंयकर रूप बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निजात को लेकर सिरमौर पुलिस ने दवा के साथ अब दुआ के लिए भी हाथ बढ़ाए हैं. दरअसल, सिरमौर पुलिस ने कोरोना से जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी थानों व चौकियों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धाजंलि दी. साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

पुलिस लाइन में प्रार्थना सभा का आयोजन

जिला मुख्यालय नाहन में स्थित पुलिस लाइन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा, एएसपी बबीता राणा, डीएसपी परम देव ठाकुर सहित थाना के अधिकारियों व जवानों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर कोरोना मृतकों की आत्मा की शांति और कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

वीडियो

मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि सामूहिक प्रार्थना में पुलिस थानों, चौकियों व नाकों पर पुलिस जवानों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारियों ने कोरोना महामारी से विश्व कल्याण की दुआएं की, ताकि इस वैश्विक महामारी से मुक्ति मिल सके.

People doing prayer
प्रार्थना करते पुलिसकर्मी

कोरोना से जिंदगी गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके अलावा पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात है. उन्होंने जनता से कोविड प्रोटोकाॅल के साथ-साथ सरकारी निर्देशों की पालना का आग्रह किया.

People doing prayer
प्रार्थना करते लोग

बता दें कि जिला सिरमौर में भी कोरोना महामारी भंयकर रूप धारण कर चुकी है. हर दिन कोरोना पीड़ित लोग जान गंवा रहे हैं. मौजूदा समय में सिरमौर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी 2 हजार के पार पहुंच गया है. लिहाजा विपदा की इस घड़ी में पुलिस जवानों ने प्रार्थना सभाओं के जरिये भगवान से संपूर्ण विश्व को इस महामारी से जल्द निजात दिलाने की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.