नाहन: जिला सिरमौर प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू के बीच डोर टू डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की व्यवस्था बना ली है. प्रशासन ने इस बाबत संबंधित दुकानदारों के नंबरों की सूची भी जारी कर दी है. लिहाजा लोग संबंधित नंबरों पर संपर्क कर अपनी आवश्यक जरूरत का सामान घर बैठे ही मंगवा सकते हैं.
दरअसल प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय नाहन सहित पांवटा साहिब व राजगढ़ के लोगों की सुविधा के लिए संबंधित इलाकों के दुकानदारों के नंबर जारी किए गए हैं. जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों द्वारा रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई हो रही है. प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न आने दी जाए.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ में डोर- टू -डोर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई शुरू कर दी गई है. संबंधित जगहों पर दुकानदारों के नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क कर व व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडर देखकर लोग अपना राशन मंगवा सकते हैं. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय राशन घरों तक पहुंच जाएंगे और लोगों को बाजार आने की आवश्यकता नहीं है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी उपायुक्तों को होम डिलीवरी के तहत विकल्प तलाशने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सिरमौर जिला प्रशासन ने डोर- टू- डोर जरूरी चीजों की सप्लाई की योजना को शुरू कर दिया है, ताकि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: DDU में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज, रिपोर्ट का इंतजार