ETV Bharat / state

सुनो सरकार...इस विधवा तक नहीं पहुंचा आपका विकास, ये है BPL परिवारों की हकीकत - विधवा महिला आज भी सरकारी सुविधा से वंचित

पांवटा साहिब के मानल गांव में एक विधवा महिला, एक बेटा और तीन बेटियां आज भी सरकारी सुविधा से वंचित है. मौजूदा समय में इस परिवार के पास घर के नाम एक टूटी हुई छत के सहारे वाला मिट्टी का घर है. पानी लाने के लिए घर से 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है.

durga devi family from paonta sahib
पांवटा साहिब की दुर्गा देवी का परिवार
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 3:09 PM IST

पांवटा साहिब : भारत को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं. साल दर साल हम इस बात का जश्न भी मनाते चले आते हैं. इतना ही नहीं, हिमाचल सरकार ने दो साल का जश्न भी भव्य तरीके से मनाया था.

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम जयराम ठाकुर की जमकर पीठ-थपथपाई. हर नेता हिमाचल के विकास की गाथा सुना रहा था. लेकिन उपमंडल पांवटा साहिब से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे सरकार के दावों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

durga devi family from paonta sahib
घर के नाम एक टूटी हुई छत के सहारे वाला मिट्टी का घर.

पांवटा साहिब के मानल गांव में एक विधवा महिला आज भी सरकारी सुविधा से वंचित है. मौजूदा समय में इस परिवार के पास घर के नाम एक टूटी हुई छत के सहारे वाला मिट्टी का घर है. जिसकी छत तूफान चलते ही उड़ जाती है. पानी लाने के लिए घर से 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है.

साथ ही इलाके में बिजली के खंबे तो नजर आते हैं, लेकिन इस परिवार के पास बिजली सेवा नहीं पहुंची है. शाम ढलते ही पूरा परिवार अंधेरे के आगोश में डूब जाता है. इस पर परिवार की तीन बेटियां और एक बेटा घर में बिजली न होने के कारण डिब्बी जलाकर पढ़ने को मजबूर हैं. तीन बेटियों वाले इस परिवार के पास शौचालय तक नहीं है.

durga devi family from paonta sahib
तीन बेटियों वाले इस परिवार के पास शौचालय तक नहीं है.

पीड़ित महिला दुर्गा देवी ने बताया कि 24/07/2016 को उनके परिवार का नाम बीपीएल की सूची में दर्ज किया गया था. इसके बावजूद भी आज दिन तक उन्हें सरकार या प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का सहायता नहीं मिल पाई है. परिवार की सबसे बड़ी बेटी तारा देवी बारहवीं, रवीना दसवीं, पूजा देवी नवमी में और पुत्र मनोज दसवीं में पढ़ता है.

वीडियो.

मानल गांव के निवासी और प्रदेश के एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के चीफ नाथूराम चौहान ने सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेताओं की लापरवाही की वजह से आज कई परिवार आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय नेता और प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज भी लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

durga devi family from paonta sahib
बिना बिजली सेवा के रह रहा 5 लोगों का परिवार

नाथूराम ने बताया कि वह खुद महिला के सहायता करने के लिए आगे आएंगे. साथ ही जब तक इस परिवार को बिजली पानी, घर और शौचालय नहीं मिल जाता तब तक वह उनके लिए इन सब चीजों का अस्थाई तौप प्रबंध करेंगे.

पांवटा साहिब : भारत को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं. साल दर साल हम इस बात का जश्न भी मनाते चले आते हैं. इतना ही नहीं, हिमाचल सरकार ने दो साल का जश्न भी भव्य तरीके से मनाया था.

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम जयराम ठाकुर की जमकर पीठ-थपथपाई. हर नेता हिमाचल के विकास की गाथा सुना रहा था. लेकिन उपमंडल पांवटा साहिब से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे सरकार के दावों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं.

durga devi family from paonta sahib
घर के नाम एक टूटी हुई छत के सहारे वाला मिट्टी का घर.

पांवटा साहिब के मानल गांव में एक विधवा महिला आज भी सरकारी सुविधा से वंचित है. मौजूदा समय में इस परिवार के पास घर के नाम एक टूटी हुई छत के सहारे वाला मिट्टी का घर है. जिसकी छत तूफान चलते ही उड़ जाती है. पानी लाने के लिए घर से 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है.

साथ ही इलाके में बिजली के खंबे तो नजर आते हैं, लेकिन इस परिवार के पास बिजली सेवा नहीं पहुंची है. शाम ढलते ही पूरा परिवार अंधेरे के आगोश में डूब जाता है. इस पर परिवार की तीन बेटियां और एक बेटा घर में बिजली न होने के कारण डिब्बी जलाकर पढ़ने को मजबूर हैं. तीन बेटियों वाले इस परिवार के पास शौचालय तक नहीं है.

durga devi family from paonta sahib
तीन बेटियों वाले इस परिवार के पास शौचालय तक नहीं है.

पीड़ित महिला दुर्गा देवी ने बताया कि 24/07/2016 को उनके परिवार का नाम बीपीएल की सूची में दर्ज किया गया था. इसके बावजूद भी आज दिन तक उन्हें सरकार या प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का सहायता नहीं मिल पाई है. परिवार की सबसे बड़ी बेटी तारा देवी बारहवीं, रवीना दसवीं, पूजा देवी नवमी में और पुत्र मनोज दसवीं में पढ़ता है.

वीडियो.

मानल गांव के निवासी और प्रदेश के एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के चीफ नाथूराम चौहान ने सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेताओं की लापरवाही की वजह से आज कई परिवार आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर हैं. स्थानीय नेता और प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज भी लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

durga devi family from paonta sahib
बिना बिजली सेवा के रह रहा 5 लोगों का परिवार

नाथूराम ने बताया कि वह खुद महिला के सहायता करने के लिए आगे आएंगे. साथ ही जब तक इस परिवार को बिजली पानी, घर और शौचालय नहीं मिल जाता तब तक वह उनके लिए इन सब चीजों का अस्थाई तौप प्रबंध करेंगे.

Intro:ना बिजली ना पानी ना घर ना शौचालय क्या करेगी विधवा महिला
कैसे कर रही अपना जीवन यापन कौन सुनेगा इसकी दासता
कहां गए विकास की बातें
कब देगी सरकार एक विधवा को घर बिजली शौचालय और पानी।Body:
विकास की बातें तो कांग्रेस सरकार हो या बीजेपी पिंकी विकास की बातें तो सब सुनते हैं पर इनकी सच्चाई से हम आपको आज रूबरू करवाते हैं। एक विधवा गरीब महिला की दास्तां सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे 70 सालों से महिला। अंधेरे में ही अपना गुजर बसर कर रही है। यही नहीं बल्कि रोशनी देखने के लिए महिला और महिला के तीनों बच्चे आज भी गुहार लगा रहे हैं। पर वोट मांग कर दोबारा शक्ल ना दिखाने वाले नेता कोई भी बात नहीं सुन रहे हैं

आज़ादी के 70 साल बाद भी शिलाई के मानल के एक गरीब परिवार को बिजली नहीं पहुंची है शाम ढलते ही पूरा परिवार। अंधेरे में डूब जाता है। वहीं हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर कहते हैं कि 24 घंटे बिजली घंटे बिजली मिलेगी, ऐसे में यह देखना होगा कि क्या अब इस गाँव में इस गरीब परिवार को बिजली पहुंच पाती है जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित विकासखंड शिलाई के लोजा पंचायत के मानल में एक विधवा महिला के घर में बिजली का कनेक्शन ना पहुंचने से विधवा महिला के तीनों बच्चे अंधेरे में ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं बिजली विभाग द्वारा खंबे तो यहां पर नजर आ रहे हैं लेकिन एक कनेक्शन गरीब विधवा महिला को नहीं दे पाए गरीब विधवा महिला के घर में बिजली न होने से बच्चों को रात में डिब्बी जलाकर पढ़ने पर मजबूर होना पड़ता है, जिसकी वजह से उनकी आंखों में तकलीफ भी होने लगती है।

क्या कहा स्कूल के बच्चों ने?

जहां देश के मुखिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं। बेटियों को सुविधा देने की बात कर रहे हैं वही दो बेटियां ऐसी भी है जो अंधेरे में मोदी का सपना साकार करना चाहती है पर सुविधा के अभाव के कारण भारी दिक्कतें झेल रही है। यही नहीं दोनों बेटियां सुबह उठकर पहले पानी ढोकर लाती है उसके बाद घर का काम निपटा कर ही। शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल में पहुंचती है बेटियों की इस पीड़ा को ना तो कोई सुन पा रहा है और ना ही कोई देख पा रहा है। सब जानने के बावजूद भी स्थानीय बुद्धिजीवी पंचायत प्रधान कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं।

बाइट बेटियां तारा देवी और रवीना।

क्या कहा विधवा महिला ने?


महिला ने बताया कि 24-07-2016 को बी०पी०एल० में डाला था लेकिन आज तक ना तो बिजली मिली ना ही पानी है महिला दुर्गी देवी के पास 3 पुत्री ओर 2पुत्र है तारादेवी बारहवीं कक्षा में,रवीना दसवीं कक्षा में,पूजा देवी नवमी कक्षा में ओर पुत्र मनोज दसवीं कक्षा में ये बेटियां स्कूल जाने से पहले दो किलोमीटर दूर से पानी उठाकर लाती है महिला ने बताया कि ना तो सही ढंग का घर है ना ही शौचालय ना बिजली ना पानी इतनी सारी सुविधाएं ना होने की वजह से महिला घुट घुट के जीने को मजबूर है। लेकिन महिला ने तो अपनी जिंदगी जी भी है लेकिन आने वाली पीढ़ियां तो यह समस्या अब भी छेड़ रहे हैं जहां सरकार 4G से, 5G का सपना देख रही है हर जगह पक्की सड़कें पक्की ओर गरीबो को पके मकान दे रही है। वहीं एक विधवा महिला को सरकार ना तो बिजली का कनेक्शन और पानी का भी नहीं घर दे पाए महिला का कहना है कब सरकार ने मूलभूत सुविधाएं पहुंच जाएगी?

बाइट दुर्गे देवी।


एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स चीफ ऑफ प्रदेश। नाथूराम चौहान ने सिलाई के नेताओं पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि नेताओं की लापरवाही की वजह से आज कई परिवार आदिमानव की तरह जीवन व्यतीत करने को मजबूर है परंतु यहां के स्थानीय नेता या प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज भी लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है यह जो महिला का मामला सामने आया है महिला इतनी गरीबी है कि अपनी दस्ता किसी को सुना नहीं पा रही है नाथूराम ने बताया कि केंद्र सरकार एक तो बड़ी बड़ी बातें कर रही है कि धरातल पर योजना पहुंचाएंगे लेकिन यहां पर कुछ नहीं पहुंचा है। सारी बातें हवाई हवाई हैं 70 साल से कैसे यह विधवा महिला अपना जीवन यापन कर रही होगी? इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता।



Conclusion:नाथूराम चौहान ने बताया कि वह खुद महिला के सहायता करने के लिए आगे आएंगे और सहायता करते रहेंगे जब तक महिला को बिजली पानी घर और शौचालय नहीं मिल जाता वह महिला के घर में जाकर बिजली का कनेक्शन और शौचालय बनाने का जिम्मा जरूर उठाएंगे ताकि बेटियों को कोई परेशानी ना हो।
Last Updated : Feb 9, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.