नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की वजह से कंटेनमेंट जोन के तहत पूरी तरीके से सील है. लिहाजा कांग्रेस पार्टी ने इस कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को घर द्वार पर जरूरत का सामान पहुंचाने की सरकार सहित जिला प्रशासन से मांग की है.
कांग्रेस का आरोप है कि संबंधित क्षेत्र में अब भी बहुत से लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस ने संबंधित क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए जल्द से जल्द सुविधाएं पहुंचाने की जिला प्रशासन से मांग की है. साथ ही आरोप लगाया कि कोरोना काल में सरकार व्यवस्थाएं बनाने में नाकाम रही है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने आरोप लगाया कि कोरोना एक ऐसा वायरस है, जो किसी को भी हो सकता है, लेकिन इसको लेकर व्यवस्थाएं बनाने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में भी काफी पॉजिटिव केस आए हैं, लेकिन यहां एक मोहल्ले तक को सरकार व प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. जरूरत की चीजें भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है.
अजय सोलंकी ने गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह संयम बरतें. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से संबंधित क्षेत्र के लोग संकट के समय में हमेशा पूरे शहर में सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, उसी भावना के साथ शहर के लोग भी उनके साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से लगातार तीन दिनों से संपर्क बनाए हुए है. कहीं राशन पहुंच रहा है तो कहीं नहीं. अब भी क्षेत्र में बहुत से ऐसे जरूरतमंद लोग हैं, जिन्हें सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
इस मोहल्ला में अधिकतर लोग दिहाड़ीदार और मजदूर है. दिहाड़ी करके ही अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में इस मुश्किल की घड़ी में उन्हें काफी परेशानी होने वाली है. उनकी सरकार व प्रशासन से मांग है कि संबंधित लोगों की समस्याओं को देखते हुए घर द्वार पर ही उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, क्योंकि सरकार के पास इतना बड़ा तंत्र है और उसका इस्तेमाल कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए.
कांग्रेस ने सामाजिक संस्थाओं, शहरवासियों सहित राजनीतिक दलों के लोगों से भी अपील की है कि वह मुश्किल की इस घड़ी में गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों की मदद के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना हॉटस्पॉट: गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 14 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 87