ETV Bharat / state

सराहां में पेयजल समस्या का निकला समाधान, अब नहीं होगी पानी की कमी - सराहां में पानी का वैकल्पिक समाधान

सराहां बड़ू साहिब उठाऊ पेयजल योजना को सुचारू रुप से चलाने के लिये पच्छाद के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने मच्छेर गांव में बने स्रोत का मौका मुआयना किया. एसडीएम ने मच्छेर गांव के खाले का रेवन्यू विभाग से जगह की पुष्टि करवाई की यह सरकारी है या मालकियत.

sarahan water problem solved by jal shakti department
सराहां पेयजल समस्या का निकला समाधान
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:41 PM IST

राजगढ़ः सराहां बड़ू साहिब उठाऊ पेयजल योजना को सुचारू रुप से चलाने के लिये पच्छाद के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने मच्छेर गांव में बने स्रोत का मुआयना किया. रेवन्यू विभाग से नायब तहसीलदार नारग व हल्का पटवारी और विभाग के एक्सईएन मनदीप गुप्ता व एसडीओ सराहां देश राज पाठक अपनी पूरी टीम के साथ स्रोत स्थल पर मौजूद रहे.

पानी का स्रोत सरकारी

एसडीएम ने सबसे पहले मच्छेर गांव के नाले की रेवन्यू विभाग से पुष्टि करवाई की यह सरकारी है या मालकियत. पानी का स्रोत सरकारी जमीन पर निकला. इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कपके हुए कहा कि वह पानी के स्रोत में कोई बाधा न पहुचाएं. जहां तक उनकी सिंचाई कुहल का सवाल है, उसे विभाग बना देगा. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता को अपना राजीनामा दिया.

पानी की भारी किल्लत

ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें सिंचाई कुहल और पानी मिलता है, तो विभाग की पाइप लाइन बिछाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. गौर हो कि बड़ू साहिब-सराहां उठाऊ पेयजल योजना से कुछ ग्रामीणों ने पानी के स्रोत से जल शक्ति विभाग का सबमर्सिबल पंप निकाल दिया था. जिसके चलते आने वाले दिनों में सराहां कस्बे को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता था.

पानी का वैकल्पिक समाधान

विभाग ने इस समस्या को देखते हुए मौके पर जाकर वैकल्पिक समाधान किया था. सबसे बड़ा पहलू यह है कि इस योजना पर संबंधित ग्रामीणों का विरोध लगातार होने से इसकी पाइप तक विभाग नहीं बदल पा रहा है. उस समय बिछाई गई पाइप का डायामीटर अब 6 इंच से घट कर मात्र 2 इंच रह गया है. इससे पानी का भंड़ारण करने में विभाग भारी दिक्कत झेल रहा है. नतीजन सराहां वासियों को जितना पानी चाहिए उतना विभाग देने में असमर्थ साबित हो रहा है.

नहीं होगी पानी का कमी

मच्छेर गांव जाकर जल शक्ति विभाग व रेवेन्यू विभाग को साथ लेकर पानी के स्रोत का मौका मुआयना किया. स्रोत पूरी तरह सरकारी है. इस पर ग्रामीणों से भी बातचीत हुई. ग्रामीण सिंचाई कुहल बनाने की बात कर रहे थे. जिसे बनाने के लिए विभाग को आदेश कर दिए गए है. पाइप लाइन पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा. सराहां कस्बे को गर्मियों में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर

राजगढ़ः सराहां बड़ू साहिब उठाऊ पेयजल योजना को सुचारू रुप से चलाने के लिये पच्छाद के एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने मच्छेर गांव में बने स्रोत का मुआयना किया. रेवन्यू विभाग से नायब तहसीलदार नारग व हल्का पटवारी और विभाग के एक्सईएन मनदीप गुप्ता व एसडीओ सराहां देश राज पाठक अपनी पूरी टीम के साथ स्रोत स्थल पर मौजूद रहे.

पानी का स्रोत सरकारी

एसडीएम ने सबसे पहले मच्छेर गांव के नाले की रेवन्यू विभाग से पुष्टि करवाई की यह सरकारी है या मालकियत. पानी का स्रोत सरकारी जमीन पर निकला. इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कपके हुए कहा कि वह पानी के स्रोत में कोई बाधा न पहुचाएं. जहां तक उनकी सिंचाई कुहल का सवाल है, उसे विभाग बना देगा. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता को अपना राजीनामा दिया.

पानी की भारी किल्लत

ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें सिंचाई कुहल और पानी मिलता है, तो विभाग की पाइप लाइन बिछाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. गौर हो कि बड़ू साहिब-सराहां उठाऊ पेयजल योजना से कुछ ग्रामीणों ने पानी के स्रोत से जल शक्ति विभाग का सबमर्सिबल पंप निकाल दिया था. जिसके चलते आने वाले दिनों में सराहां कस्बे को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता था.

पानी का वैकल्पिक समाधान

विभाग ने इस समस्या को देखते हुए मौके पर जाकर वैकल्पिक समाधान किया था. सबसे बड़ा पहलू यह है कि इस योजना पर संबंधित ग्रामीणों का विरोध लगातार होने से इसकी पाइप तक विभाग नहीं बदल पा रहा है. उस समय बिछाई गई पाइप का डायामीटर अब 6 इंच से घट कर मात्र 2 इंच रह गया है. इससे पानी का भंड़ारण करने में विभाग भारी दिक्कत झेल रहा है. नतीजन सराहां वासियों को जितना पानी चाहिए उतना विभाग देने में असमर्थ साबित हो रहा है.

नहीं होगी पानी का कमी

मच्छेर गांव जाकर जल शक्ति विभाग व रेवेन्यू विभाग को साथ लेकर पानी के स्रोत का मौका मुआयना किया. स्रोत पूरी तरह सरकारी है. इस पर ग्रामीणों से भी बातचीत हुई. ग्रामीण सिंचाई कुहल बनाने की बात कर रहे थे. जिसे बनाने के लिए विभाग को आदेश कर दिए गए है. पाइप लाइन पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा. सराहां कस्बे को गर्मियों में पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.