पांवटा साहिबः कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भी रोजाना इजाफा हो रहा है. ऐसे में नगर परिषद पांवटा ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के आदेशों के बाद पूरे शहर में सेनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया था. इसी कड़ी में रविवार को पांवटा तहसील, पांवटा थाना गुरुद्वारा, विकास खंड कार्यालय में भी सेनिटाइजेशन किया गया.
13 वार्डों में छिड़काव का कार्य जारी
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसको लेकर अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री की ओर से आदेश पारित किए गए थे जिसके चलते अब एक वार्ड से लेकर 13 वार्ड में छिड़काव करवाया जा रहा है. बता दें कि वार्ड नंबर 2, 5, 8 और 7 में सेनिटाइजेशन करवा दिया गया है.
अग्निशमन विभाग की टीम कर रही शहर को सेनिटाइज
अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि सभी वार्डों में छिड़काव करवाया जाएगा. जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित के मामले सामने आ रहे हैं और लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है, पहले उन स्थानों पर सेनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट