नाहन: कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से कोरोना वारियर्स की भूमिका में लगातार सेवाएं दे रहे हैं. जिला मुख्यालय नाहन में भी न केवल सफाई कर्मचारी घर-घर से कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं, बल्कि होम आइसोलेट मरीजों के घरों में भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए नगर परिषद गंभीर है.
इसी कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर व उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने अन्य पार्षदों की मौजूदगी में नगर परिषद के तकरीबन 160 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण सामग्री भेंट की, जिसमें सुरक्षा उपकरण के तहत मास्क, सेनिटाइजर सहित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए ओटस के पैकेट शामिल हैं. नगर परिषद अध्यक्षा व उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.
इम्युनिटी को बरकरार रखने के उद्देश्य से सुरक्षा उपकरण वितरित
मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी लगातार कोरोना वारियर्स के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी सुरक्षा व इम्युनिटी को बरकरार रखने के उद्देश्य से सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों की सेवाएं बेहद ही सराहनीय है, जिसके लिए वह इनका आभार व्यक्त करती हैं.
सफाई कर्मचारियों की सेवाओं को सैल्यूट
वहीं, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने सभी सफाई कर्मचारियों की सेवाओं को सैल्यूट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में यह कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं. यहां तक की होम आइसोलेट मरीजों के घरों में भी सेवाएं दे रहे हैं. कर्मचारियों को हौंसला बढ़ाने व सुरक्षा के मद्देनजर ही उन्हें यह सुरक्षा उपकरण सामग्री वितरित की गई.
रोटरी क्लब नाहन ने भी बढ़ाए मदद को हाथ
दूसरी तरफ इसी बीच समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब नाहन ने भी नगर परिषद के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों को क्वाथ काढ़ा व सेनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया. साथ ही नगर परिषद कर्मियों की सेवाओं को भी सराहा.
इसके लिए नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक सिकंद, सचिव भविष्य गौतम, पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में क्लब द्वारा मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. जहां मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं, वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर क्वाथ काढ़ा सहित सैनिटाइजर इत्यादि भी मुहैया करवाए गए हैं. उन्होंने संकट की इस घड़ी में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना की.
कुल मिलाकर कोरोना काल में नाहन नगर परिषद में करीब 160 सफाई कर्मचारी लगातार सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर नगर परिषद हर संभव कदम उठा रही है. इस मौके पर नगर परिषद की पार्षद मधु अत्री, अशोक विक्रम, पूर्व पार्षद शुभम सैनी, समाजसेवी मनीष अग्रवाल सहित कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, एसडीओ परवेज इकबाल, मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अब सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक