ETV Bharat / state

Snowfall in Sirmaur: बर्फबारी के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई सड़कें अवरुद्ध - हिमाचल प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग द्वारा हिमाचल में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में लगातार चार दिनों से बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक (Snowfall in Sirmaur) ओर जहां नौहराधार क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी हैं. वहीं, बर्फबारी के चलते कई सड़कें अभी भी अवरुद्ध है, जिसे खोलने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है.

Snowfall in Sirmaur
सिरमौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:19 PM IST

नाहन: मौसम विभाग द्वारा हिमाचल में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में लगातार चार दिनों से बर्फबारी व बारिश का (Snowfall in Sirmaur) दौर जारी है. एक ओर जहां नौहराधार क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी हैं.

शनिवार को नौहराधार के साथ लगते क्षेत्र चाबधार, जौ का बाग, जमनाला आदि में जहां एक फुट इंच ताजा हिमपात हुआ, तो वहीं नोहराधार के आसपास 4 इंच हिमपात दर्ज किया गया है. इसी (weather in Himachal Pradesh) तरह हरिपुरधार में भी 6 इंच तक हिमपात हुआ है. जबकि हरिपुरधार के खड़ाह क्षेत्र में एक फुट के करीब बर्फ जमने के कारण कुपवी मार्ग शनिवार को दिनभर यातायात के लिए ठप रहा.

वहीं, थियानबाग के पास बर्फ जमने से नाहन से आने जाने वाले वाहनों के पहिये जाम रहे. हालांकि बर्फ हटाने के लिए विभाग द्वारा तीन मशीनें लगी है. मगर बार-बार हो रही बर्फबारी के चलते कार्य करने में लोक निर्माण विभाग को काफी मुश्किलें हो रही हैं. बर्फ पर स्किड होने के कारण नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर सासकिल के समीप कई छोटी बड़ी गाड़ियां फंसी रही.

वीडियो.

खराब मौसम के बावजूद दर्जनों यात्रियों को बर्फ के बीच पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें बर्फ हटाने के लिए मौके पर पहुंची. बर्फबारी के चलते क्षेत्र के सैकड़ों गांव में शुक्रवार रात से करीब 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शनिवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला रहा, जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि सोलन-मीनस मार्ग वाया नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग, कुपवी-हरिपुरधार मार्ग शनिवार सुबह 7 बजे के बाद बंद हो गया था और यह मार्ग अभी भी अवरुद्ध है. खराब मौसम (Roads closed in sirmaur after snowfall) के चलते कई रूटों पर सरकारी व निजी बसें नहीं पहुंच पाई. नाहन से चलने वाली बसे अंधेरी से ही वापस चली गई. वहीं, शिलाई से वाया नौहराधार आने वाली बसें भी अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाई.

उधर, संगड़ाह लोक निर्माण विभाग के जेई आरके शर्मा ने (PWD Department sirmaur) बताया कि शनिवार सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते तीन मुख्य मार्ग बंद हुए हैं. बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगा दी गई हैं. खराब मौसम व बार-बार हो रही बर्फबारी से मार्ग खोलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने बताया कि देर शाम तक मार्ग पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

नाहन: मौसम विभाग द्वारा हिमाचल में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में लगातार चार दिनों से बर्फबारी व बारिश का (Snowfall in Sirmaur) दौर जारी है. एक ओर जहां नौहराधार क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी हैं.

शनिवार को नौहराधार के साथ लगते क्षेत्र चाबधार, जौ का बाग, जमनाला आदि में जहां एक फुट इंच ताजा हिमपात हुआ, तो वहीं नोहराधार के आसपास 4 इंच हिमपात दर्ज किया गया है. इसी (weather in Himachal Pradesh) तरह हरिपुरधार में भी 6 इंच तक हिमपात हुआ है. जबकि हरिपुरधार के खड़ाह क्षेत्र में एक फुट के करीब बर्फ जमने के कारण कुपवी मार्ग शनिवार को दिनभर यातायात के लिए ठप रहा.

वहीं, थियानबाग के पास बर्फ जमने से नाहन से आने जाने वाले वाहनों के पहिये जाम रहे. हालांकि बर्फ हटाने के लिए विभाग द्वारा तीन मशीनें लगी है. मगर बार-बार हो रही बर्फबारी के चलते कार्य करने में लोक निर्माण विभाग को काफी मुश्किलें हो रही हैं. बर्फ पर स्किड होने के कारण नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर सासकिल के समीप कई छोटी बड़ी गाड़ियां फंसी रही.

वीडियो.

खराब मौसम के बावजूद दर्जनों यात्रियों को बर्फ के बीच पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा. लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें बर्फ हटाने के लिए मौके पर पहुंची. बर्फबारी के चलते क्षेत्र के सैकड़ों गांव में शुक्रवार रात से करीब 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शनिवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला रहा, जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि सोलन-मीनस मार्ग वाया नोहराधार, नाहन-हरिपुरधार मार्ग, कुपवी-हरिपुरधार मार्ग शनिवार सुबह 7 बजे के बाद बंद हो गया था और यह मार्ग अभी भी अवरुद्ध है. खराब मौसम (Roads closed in sirmaur after snowfall) के चलते कई रूटों पर सरकारी व निजी बसें नहीं पहुंच पाई. नाहन से चलने वाली बसे अंधेरी से ही वापस चली गई. वहीं, शिलाई से वाया नौहराधार आने वाली बसें भी अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाई.

उधर, संगड़ाह लोक निर्माण विभाग के जेई आरके शर्मा ने (PWD Department sirmaur) बताया कि शनिवार सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते तीन मुख्य मार्ग बंद हुए हैं. बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगा दी गई हैं. खराब मौसम व बार-बार हो रही बर्फबारी से मार्ग खोलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने बताया कि देर शाम तक मार्ग पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.