नाहन: सिरमौर जिला के हरिपुरधार इलाके में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. हादसे में एक महिंद्रा मैक्स गाड़ी के खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल (9 People Injured) हुए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा हरिपुरधार गहल सड़क मार्ग (Haripurdhar Gahal Road) पर हुआ. बताया जा रहा है कि वाहन हरिपुरधार से सवारियां लेकर गेहल डिमाइना जा रहा था. इसी बीच खलिया के समीप चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया, जहां वाहन 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य (Relief And Rescue Operations) शुरू किया.
हादसे में गेहल गांव की जयंती देवी (70 साल ) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गवाहू निवासी गोपाल ठाकुर (45 साल ), राधा देवी (40 साल ) पत्नी दीप राम निवासी गेहल, अनीता देवी (30 साल) पत्नी वेद प्रकाश निवासी डाहर, चालक हरदेव (38 साल) निवासी बड़वा, राजेंद्र सिंह (42 साल ) पुत्र बलिराम निवासी गहल, नीलम (22 साल ) पुत्री गुमान सिंह निवासी डिमाइना, बबीता देवी (40 साल ) निवासी सांगना, विद्या देवी (40 साल ) पत्नी रणदीप निवासी कैथू भवाई और रणदीप (41 साल) पुत्र रतन सिंह घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि 9 घायलों में से 8 को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ संगड़ाह पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. उधर प्रशासन ने मृतक के आश्रित को 20 हजार व घायलों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर छात्रों का Save Kinnaur अभियान, प्रकृति से छेड़छाड़ बंद करने की मांग