ETV Bharat / state

सिरमौर: धौलाकुआं में हुआ सड़क हादसा निकला डबल मर्डर, SUV चढ़ाकर 2 युवकों की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार - road accident turned out to be murder

सिरमौर जिले के धौलाकुआं क्षेत्र में हाइवे पर होली की शाम में 2 युवाओं की सड़क हादसे में हुई मौत का मामला डबल मर्डर का निकला है. दोनों ही युवाओं को गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस ने इस मामले में 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 5:31 PM IST

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा.

नाहन: सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत धौलाकुआं क्षेत्र में हाइवे पर होली की शाम में 2 युवाओं की सड़क हादसे में मौत का मामला डबल मर्डर का निकला है. दोनों ही युवाओं को गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने शुक्रवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय नाहन में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए मामले से जुड़ी जानकारी विस्तार से साझा की.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला होली की शाम का है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे का रंग देकर भारापुर गांव के दो युवाओं की हत्या की गई. हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि होली के दिन टोकियों में बाता नदी में किनारे युवाओं के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में दो लड़कों को चोटें भी आई थी, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था.

इसके बाद लौटते समय दूसरे पक्ष ने अन्य पक्ष का गाड़ी से पीछा किया और गाड़ी से टक्कर मारकर बाइक पर सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी. इस घटना में 2 युवकों (अजय, पुत्र रणवीर, निवासी भारापुर व मनदीप कुमार, पुत्र कृष्ण लाल, निवासी बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अमित नाम का लड़का इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जो अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल व कार को भी कब्जे में ले लिया है. एफएसएल की टीम भी मौके का दौरा कर चुकी है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों बलजीत सिंह- निवासी पांवटा साहिब, नितिन- निवासी सैनवाला मुबारिकपुर, तहसील पांवटा साहिब, लेखराज- निवासी सैनवाला मुबारिकपुर व पंकज निवासी भारापुर को गिरफ्तार किया है. चूंकि मामला संवेदनशील है, लिहाजा इस पूरे मामले की आगामी जांच का जिम्मा डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर को सौंपा गया है.

एसपी ने बताया कि इस घटना में पहले 279, 337 व 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था, क्योंकि प्रथम दृष्टि में मामला सड़क हादसे से जुड़ा लग रहा था. मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी और घटना में घायक युवक सहित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने के बाद यह साफ हुआ कि दोनों पीड़ित युवाओं को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था.

उन्होंने बताया कि गाड़ी में तीन आरोपी सवार थे और टक्कर के बाद गाड़ी का पिछला टायर फट गया था. इसके बाद तीनों आरोपियों ने गाड़ी को रिंग पर चलाकर पंकज के घर के सामने छोड़ दिया था. इसके बाद आरोपी पंकज ने उन्हें घटना के बाद कहीं ओर ड्रोप किया था. लिहाजा पंकज के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गय है. एसपी ने बताया कि मामले में गहनता से जांच जारी है. पुलिस जांच में अभी कुछ और चीजों का भी खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मंडी: सिराज में पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप, 11 KG चरस के साथ 2 गिरफ्तार

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा.

नाहन: सिरमौर जिले के माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत धौलाकुआं क्षेत्र में हाइवे पर होली की शाम में 2 युवाओं की सड़क हादसे में मौत का मामला डबल मर्डर का निकला है. दोनों ही युवाओं को गाड़ी से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने शुक्रवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय नाहन में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए मामले से जुड़ी जानकारी विस्तार से साझा की.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला होली की शाम का है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे का रंग देकर भारापुर गांव के दो युवाओं की हत्या की गई. हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि होली के दिन टोकियों में बाता नदी में किनारे युवाओं के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस झगड़े में दो लड़कों को चोटें भी आई थी, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था.

इसके बाद लौटते समय दूसरे पक्ष ने अन्य पक्ष का गाड़ी से पीछा किया और गाड़ी से टक्कर मारकर बाइक पर सवार तीन युवाओं को टक्कर मार दी. इस घटना में 2 युवकों (अजय, पुत्र रणवीर, निवासी भारापुर व मनदीप कुमार, पुत्र कृष्ण लाल, निवासी बिलासपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अमित नाम का लड़का इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जो अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल व कार को भी कब्जे में ले लिया है. एफएसएल की टीम भी मौके का दौरा कर चुकी है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों बलजीत सिंह- निवासी पांवटा साहिब, नितिन- निवासी सैनवाला मुबारिकपुर, तहसील पांवटा साहिब, लेखराज- निवासी सैनवाला मुबारिकपुर व पंकज निवासी भारापुर को गिरफ्तार किया है. चूंकि मामला संवेदनशील है, लिहाजा इस पूरे मामले की आगामी जांच का जिम्मा डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर को सौंपा गया है.

एसपी ने बताया कि इस घटना में पहले 279, 337 व 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था, क्योंकि प्रथम दृष्टि में मामला सड़क हादसे से जुड़ा लग रहा था. मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी और घटना में घायक युवक सहित प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने और कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने के बाद यह साफ हुआ कि दोनों पीड़ित युवाओं को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया था.

उन्होंने बताया कि गाड़ी में तीन आरोपी सवार थे और टक्कर के बाद गाड़ी का पिछला टायर फट गया था. इसके बाद तीनों आरोपियों ने गाड़ी को रिंग पर चलाकर पंकज के घर के सामने छोड़ दिया था. इसके बाद आरोपी पंकज ने उन्हें घटना के बाद कहीं ओर ड्रोप किया था. लिहाजा पंकज के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गय है. एसपी ने बताया कि मामले में गहनता से जांच जारी है. पुलिस जांच में अभी कुछ और चीजों का भी खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मंडी: सिराज में पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप, 11 KG चरस के साथ 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.