नाहन: हिमाचल और उत्तराखंड को आपस में जोड़ने वाले गुरू की नगरी पांवटा साहिब में स्थित यमुना पुल का मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा. वर्तमान में पुल की हालत ठीक नहीं है. इस पर प्रतिदिन यातायात का बोझ काफी बढ़ता जा रहा है. इस दृष्टि से पुल की मरम्मत के चलते यातायात को अस्थाई तौर पर बंद किया जाना है. चूंकि यह पुल अंतर्राज्यीय सीमा पर नेशनल हाइवे-07 पर स्थित है. लिहाजा पुल से यातायात बंद होने की सूरत में किसी तरह की परेशानी न हो और इस दिशा में पड़ोसी राज्यों से सहयोग को लेकर सिरमौर प्रशासन उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी हाल ही में बैठक कर चुका है. इस बैठक में उत्तराखंड के विकास नगर व हरियाणा के यमुनानगर से अधिकारी भी शामिल हुए थे.
सिरमौर प्रशासन ने नेशनल हाइवे से यातायात को डायवर्ट करने व यमुना पुल की मरम्मत कर इसकी दशा को सुधारने को लेकर पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है. जानकारी के अनुसार यमुना पुल की मरम्मत के समय पुल बंद होने की सूरत में पांवटा साहिब से यातायात को वाया डाकपत्थर डायवर्ट किया जा सकता है, लेकिन यह उतराखंड प्रशासन की स्वीकृति पर ही निर्भर करेगा. सिरमौर प्रशासन की तरफ से इस दिशा में डीसी देहरादून को भी पत्र लिखा गया है। यातायात डायवर्ट किए जाने के बाद यमुना पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सकता है.
पुल पर लगातार बढ़ रहा दबाव: पांवटा साहिब दो राज्यों उत्तराखंड व हरियाणा की सीमाओं के साथ सटा है. नेशनल हाइवे-07 चंडीगढ़-कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून यातायात की दृष्टि से काफी व्यस्त मार्गों में से एक है. हरियाणा के यमुनानगर की तरफ से भी रोजाना भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही इसी पुल से होती है. उत्तराखंड से शिमला, नाहन, चंडीगढ़ जाने वाले वाहन भी यही से होकर गुजरते हैं. उत्तराखंड राज्य की तरफ से भी प्रतिदिन रोजाना छोटे-बड़े भारी संख्या में वाहन इसी पुल का प्रयोग करते हैं. लिहाजा प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन यहां से होकर गुजरते हैं. यही वजह है कि यमुना पुल पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक बढ़ चुका है. ऊपर से पुल की वर्तमान में स्थिति भी ठीक नहीं है.
जल्द शुरू होगा मरम्मत का कार्य: उधर पूछे जाने पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि यमुना पुल की मरम्मत की जानी है. इसको लेकर उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के अधिकारियों से बैठक हो चुकी है, जिसमें पांवटा साहिब से यातायात को वाया डाकपत्थर डायवर्ट करने पर विस्तार से चर्चा हुई है. इस दिशा में पड़ोसी राज्यों से सहयोग मांगा गया है. मामले में डीसी देहरादून को भी पत्र लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: विकासनगर में टोंस नदी में गिरी कार, हिमाचल के चार लोगों की मौत