नाहन: पंचायती राज चुनाव के लिए एक ओर जहां राजनितिक दलों का चुनावी प्रचार जोरों पर है वहीं, सिरमौर प्रशासन ने भी चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने के इरादे से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इसी के मद्देनजर जिला सिरमौर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर मंगलवार को विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में मतदान प्रकिया से संबधित प्रथम पूर्वाभ्यास एसएफडीए हॉल में किया गया.
324 मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया
इस दौरान 108 पोलिंग पार्टी के 108 पीठासीन अधिकारी सहित 324 मतदान अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया. रिहर्सल में सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान से संबंधित समुचित प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी अनूप शर्मा व पंचायत निरीक्षक मदन लाल शर्मा उपस्थित रहें.