नाहनः सिरमौर में भी वन रक्षकों की भर्ती मगलवार से शुरू हो गई है. सिरमौर जिला में मात्र 13 पद वन रक्षकों के भरे जाने हैं, लिहाजा इन चुनिंदा पदों के लिए जिला में बेरोजगारों की भरमार भी देखी गई. 13 पदों के लिए जिला के 5237 अभ्यार्थी कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले दिन 406 अभ्यार्थियों ने मैदान में उतरकर ग्राउंड टैस्ट दिया. वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया के समय में भी बदलाव भी किया जा सकता है.
नाहन वन वृत के अरण्यपाल बीएस नेगी ने बताया कि 13 पदों के लिए कुल 5237 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. पहले दिन भर्ती के लिए 406 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाए गए हैं. बुधवार को 800 अभ्यार्थियों को ग्राउंड टैस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
अरण्यपाल ने कहा कि गर्मी बेहद ज्यादा पड़ रही है, यदि ऐसे ही गर्मी रहेगी, तो भर्ती प्रक्रिया के समय में थोड़ा बदलाव करेंगे, क्योंकि समय में बदलाव करना इसलिए जरूरी है कि लड़कियों की भागीदारी भी काफी अधिक है.
अरण्यपाल ने बताया कि कुल 13 पद वन रक्षकों के भरे जाने हैं, जोकि अलग-अलग श्रेणी के है. उन्होंने साफ कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता भरती जा रही है. इसके लिए बाकायदा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. अभ्यार्थी के बाकायदा हस्ताक्षर लिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, यदि किसी तरह की अनियमितताएं पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी.
पढ़ेंः सेना भर्ती में हुआ असफल तो दे दी जान! फंदे से झूला 20 साल का युवक