पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र की कमरऊ पंचायत में ग्रामीण डिपो का राशन न मिलने से परेशान हैं. 18 फरवरी होने के बावजूद कमरऊ पंचायत के लोगों को अभी तक डिपो से राशन नहीं मिल पा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. कई लोग दुकानों से राशन लेकर गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन बीपीएल परिवारों को दुकानों से महंगा राशन लेना मुसीबत बन गया है.
स्थानीय निवासी अमर सिंह ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से लगातार डिपो के चक्कर काटने के बावजूद अभी तक ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्या का निराकरण जल्द न करने पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया ने कहा कि कोटेदार की बायो मशीन में खराबी होने से लोगों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा जल्द ही बायो मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस का आरोप, पूर्व CM वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिकाओं की हो रही अनदेखी