नाहनः अयोध्य में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समपर्ण अभियान की शुरूआत की गई है. प्रदेश में भी इस अभियान की शुरूआत की गई है. मंगलवार को राम मंदिर निधि समर्पण अभियान रथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा. चौगान मैदन में रथ के पहुंचने पर पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद कलश यात्रा के साथ भव्य रथ नगर परिक्रमा पर निकला.
राम भक्ति में डूबा नाहन
नगर परिक्रमा चौगान मैदान से शुरु हुई. रथ यात्रा के संचालक विभोर कुमार ने बताया कि सिरमौर में रथ यात्रा कई गांवों से होकर आज नाहन पहुंची है. यहां शहर की परिक्रमा की गई. लोग बड़ी श्रद्धा से इस रथ यात्रा में शामिल हुए और जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
निधि समर्पण अभियान में सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि करीब 500 वर्षों के बाद आज वह दिन आया है, जब राम मंदिर निर्माण कार्य शुरु हो चुका है. राम मंदिर निर्माण किसी व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष के सहयोग से करने की बजाय देश के प्रत्येक हिंदू के सहयोग से हो, इसलिए निधि समर्पण अभियान शुरु किया गया है. अभियान के तहत पूरे देश की तर्ज पर जिला सिरमौर के हर घर से निधि एकत्रित कर राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान