ETV Bharat / state

कोरोना जागरूकता वाहन को MLA बिंदल ने दिखाई हरी झंडी, लोगों से की ये अपील - कोरोना जागरूकता वाहन नाहन

त्योहारी सीजन के चलते कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिरमौर प्रशासन ने विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत दो वाहनों को नाहन विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता के लिए रवाना किया गया है. दोनों वाहनों में लगे लाउडस्पीकरों के साथ जागरूकता सामग्री वितरित कर लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने की अपील की जाएगी.

वाहन को हरी झंडी दिखाते बिंदल
वाहन को हरी झंडी दिखाते बिंदल
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 5:09 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित डीसी कार्यालय से गुरुवार को स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक के साथ इस दौरान डीसी सिरमौर आरके परूथी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल, त्योहारी सीजन के चलते कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत दो वाहनों को नाहन विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता के लिए रवाना किया गया है.

वीडियो.

दोनों वाहनों में लगे लाउडस्पीकरो के साथ जागरूकता सामग्री वितरित कर लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने की अपील की जाएगी. इन्हीं दोनों वाहनों को स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने लोगों से कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतने के साथ-साथ इस दिशा में सहयोग की अपील भी की है.

मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि अभी कोविड-19 का संकट समाप्त नहीं हुआ है और जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसी को लेकर दो वाहन रवाना किए गए हैं, जोकि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे.

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जरूरी है कि आमजन मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी को बनाए रखें.

इस मौके पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला की एडीसी प्रियंका वर्मा, बीडीओ नाहन अनूप शर्मा, डीआरडीए परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता, जिला पर भाजपा प्रवक्ता राकेश गर्ग आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राजगढ़ में पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित डीसी कार्यालय से गुरुवार को स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक के साथ इस दौरान डीसी सिरमौर आरके परूथी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल, त्योहारी सीजन के चलते कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विशेष मुहिम शुरू की है, जिसके तहत दो वाहनों को नाहन विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता के लिए रवाना किया गया है.

वीडियो.

दोनों वाहनों में लगे लाउडस्पीकरो के साथ जागरूकता सामग्री वितरित कर लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना करने की अपील की जाएगी. इन्हीं दोनों वाहनों को स्थानीय विधायक राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने लोगों से कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतने के साथ-साथ इस दिशा में सहयोग की अपील भी की है.

मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि अभी कोविड-19 का संकट समाप्त नहीं हुआ है और जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसी को लेकर दो वाहन रवाना किए गए हैं, जोकि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे.

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जरूरी है कि आमजन मास्क का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी को बनाए रखें.

इस मौके पर सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला की एडीसी प्रियंका वर्मा, बीडीओ नाहन अनूप शर्मा, डीआरडीए परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता, जिला पर भाजपा प्रवक्ता राकेश गर्ग आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- राजगढ़ में पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.