नाहन: अब गर्मी के मौसम में नाहन विधानसभा क्षेत्र के देवका पुड़ला सहित बनेठी और चाकली क्षेत्रों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि संबंधित क्षेत्र की इस गंभीर समस्या का इसी माह समाधान कर दिया जाएगा. दरअसल, देवका पुड़ला क्षेत्र को गिरी के पानी के साथ जोड़ दिया गया है. सोमवार को विधायक बिंदल इस योजना का लोकार्पण करेंगे. इसी तरह बनेठी व चाकली क्षेत्रों के लिए भी विधायक 28 अप्रैल को योजना की शुरुआत करेंगे.
पेयजल की समस्या का होगा निदान
संबंधित योजनाओं की टेस्टिंग के कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है. इससे संबंधित क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. विधायक राजीव बिंदल ने बताया कि इसके अलावा भी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि इस महीने कई पेयजल योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं. 19 अप्रैल को देवका पुड़ला क्षेत्र, जहां पर इस समय पीने का पानी पूरी तरह से समाप्त हो गया है, उसे गिरी के पानी के साथ जोड़ दिया जाएगा. सोमवार को विधिवत रूप से इस योजना का लोकार्पण करेंगे.
नई योजनाओं का होगा लोकार्पण
विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि इसी प्रकार धारटीधार का क्षेत्र के बनेठी और चाकली पंचायतों में जहां पानी की भारी दिक्कत हो जाती है, उसे भी नई योजना के साथ जोड़कर 28 अप्रैल को लोकार्पण किया जाएगा. इसी प्रकार से अनेकों अनेक स्थानों के ऊपर नए ट्यूबवैल लगाकर, पुराने ट्यूबवेल्स की मरम्मत करके, नए कुओं का निर्माण करके पानी के स्रोतों को डेवलप करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. प्रयास रहेगा कि अगले दो-ढाई महीने तक जूझ कर कोई भी क्षेत्र ऐसा न रहे, जहां पर पानी की दिक्कत रहे.
पानी की समस्या को दूर करने का हो रहा प्रयास
बता दें कि हाल ही में विधायक बिंदल नाहन में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं और गर्मी के मौसम में नाहन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला, जयराम सरकार ने अपने चहेतों को दिया था सेनिटाइजर-मास्क का ठेका'