नाहनः हिमाचल प्रदेश का शीतकालीन विधानसभा सत्र 9 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन में आरंभ होने जा रहा है. शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को नाहन में पत्रकारों को संबोधित किया.
शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि विधानसभा के इस सत्र को लेकर काफी प्रश्न पूछे जाने की संभावना है. उन्होंनें उम्मीद जताते हुए कहा कि यह सत्र प्रदेश हित से जुड़े विषयों पर केंद्रित रहने की संभावना है. इस बार विधानसभा की 6 सिटिंग्स होंगी और नियम 62, 30 व 101 के तहत अनेक प्रश्नों के नोटिस विधायकों द्वारा भेजे गए हैं.
विस अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र शांति पूर्वक होगा. साथ इस सत्र में नए अध्यादेश व कानून संबंधी अध्यादेश भी पेश होने की भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी प्रश्नों के सार्थक उत्तर देगी, उन्हें ऐसी उम्मीद है.