नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को पुराने डिग्री कॉलेज के साईंस ब्लाक में बनाए गए आयुर्वेद विभाग के नए भवन में क्वाथ शाला का शुभारंभ किया. कोरोना की जंग के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में क्वाथ काढ़ा महत्वपूर्ण घटक है. शुभारंभ अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी भी मौजूद रहे.
इस क्वाथ शाला में जहां लोगों को काढ़ा पिलाया जाएगा, वहीं उन्हें इसे तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि लोग खुद घरों पर काढ़ा बना सकें. इस मौके पर राजीव बिंदल ने कहा कि आयुर्वेद में काढ़े का बड़ा महत्व है, जिसका प्रयोग पुरातन काल से रोगों से बचाव व इलाज के लिए किया जाता था.
वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े का महत्व और अधिक बढ़ गया है. बिंदल ने बताया कि आयुर्वेदि विभाग के नए भवन में काढ़ा कीचन बनाई गई है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. साथ ही इसके बाद यहां पर कोविड प्रयोगशाला भी आरंभ की जाएगी, जिसमें इस पर शोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: NH निर्माण में हो रही देरी पर लोगों ने जताया विरोध, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन